राज्य में विभिन्न कर्मचारी संगठन अपने विभिन्न मांगों, और उसमें खास तौर पर नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं...
राज्य में विभिन्न कर्मचारी संगठन अपने विभिन्न मांगों, और उसमें खास तौर पर नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। अब इन आंदोलनों में ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियो का नाम भी जुड़ रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर्स को अभी 14 वे वित्त की राशि से मानदेय मिल रहा है और यह राशि खत्म होने की ओर है। ऐसे में इन कंप्यूटर ऑपरेटर को आशंका है कि उन्हें, आगे काम में निकाला जा सकता है।
रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले के कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है तथा इसकी प्रतिलिपि प्रदेश सचिव संघ तथा जिला सचिव संघ को दी गई है। इस ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटरस ने उनके मानदेय का ,14वें वित्त की राशि से भुगतान करने तथा मानदेय की राशि में बढ़ोतरी करने की मुख्य रूप से मांग की गई है।
दुर्ग जिले के पाटन, धमधा ब्लॉक तथा दुर्ग ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना को बंद कर दिया गया जिससे विभिन्न ग्राम पंचायतों में काम कर रहे 7043 कंप्यूटर ऑपरेटर बेरोजगार हो गए।
अभी 14वें वित्त की राशि से ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर को 4000 रुपए मानदेय के रूप में दिया जा रहा है और इस मित्र की राशि जल्द ही समाप्त हो जाने की संभावना है। उनका कहना है कि ऐसे में 15 के वित्त की राशि से उनका मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किए जाने से ही उन सभी का भविष्य सुरक्षित हो सकता है