दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से की है शिकायत,ग्राम की उपसरपंच गायत्री साहू एव ग्रामीणों ने की शिकायत दुर्ग। असल बात न्यूज़। दुर्ग जिले ...
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल से की है शिकायत,ग्राम की उपसरपंच गायत्री साहू एव ग्रामीणों ने की शिकायत
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
दुर्ग जिले के जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उफरा में 14वें वित्त की राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किए जाने की शिकायत सामने आ रही है। इस राशि से गांव की मूलभूत जरूरतों, मरम्मत इत्यादि का,काम किया जाता है लेकिन यारा से कहीं और खर्च कर दी गई और बिल प्रस्तुत कर पैसे का आहरण कर लिया गया।
इस संबंध में पंचायत उफरा की उपसरपंच गायत्री साहू , पंचों एव ग्रामीणों द्वारा सांसद विजय बघेल से शिकायत की गई है। इस मामले में ग्राम पंचायत उफरा के सरपंच ढालसिंग ठाकुर पर ही मुख्य रूप से आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत में गांव के मरम्मत मरम्मत तथा विकास इत्यादि कार्यों के लिए आई 14वा वित्त के राशि का भारी दुरुपयोग करते हुए इस पैसे से खाद्य तेल चावल तथा दूसरे सामान खरीदे गए और इनकी कीमत बाजार मूल्य से काफी अधिक दिखाई गई है।