रिसाली में कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाजपा प्रवेश रिसाली/ भिलाई असल बात न्यूज़। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में नगर न...
रिसाली में कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाजपा प्रवेश
रिसाली/ भिलाई असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रं 13 शीतला मंदिर परिसर स्टेशन मरौदा मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाजपा में प्रवेश भी किया।
विश्व के सबसे बडे संगठन भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति तथा सिद्धांतों और देश हित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर शीतला मंदिर परिसर वार्ड कं 13 स्टेशन मरोदा के शुभम निर्मलकर, डोमेन्द्र साहु, लक्की, राहुल वर्मा के नेतृत्व मे सैकडो युवाओ ने सांसद श्री बघेल के समक्ष भाजपा मे प्रवेश कर पार्टी की रीति नीति पर चलने का संकल्प किया। सांसद श्री बघेल ने नव प्रवेश कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम रिसाली के चुनाव में हम सब मिलकर प्रयास करें कि यहां प्रत्येक वार्ड में भाजपा को बड़े अंतर से जीत मिल सके।
इस अवसर पर सर्व श्री ललित चंंद्राकर मुन्ना पांडे पप्पू चंंद्राकर ,विधि यादव अमृत द्वेवांगन ,निरंजन जैन , शैलेंद्र शेंडे , नकुल साहु ,जतिन वर्मा बंटी मनीष यादव कृष्णा यादव, मनोज साहु, शंकर यादव विजेन्द्र प्रमोद विजय गोलू निर्मलकर,मुकेश यादव ,पूनमचंद ज , हेमंत राव , मनोज साहू , शंकर यादव श्रीमती सितारा देवी विश्वकर्मा, अन्नपुर्णा सेन, विमला यादव ओमबाई साहु अनिता विश्वकर्मा संगीता कोसले हेमलता गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।