पिछले दिनों राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी में बाहर से आकर एक सर्राफा व्यवसाई को लूटने वाले पकड़े गए थे। इन आरोपियों ने फेरी लगाकर कपड़े...
पिछले दिनों राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी में बाहर से आकर एक सर्राफा व्यवसाई को लूटने वाले पकड़े गए थे। इन आरोपियों ने फेरी लगाकर कपड़े बेचते हुए पीड़ित के बारे में पूरी जानकारी जुटाई तथा अपराध को अंजाम दिया। भिलाई दुर्ग में भी ऐसे ही गिरोह सक्रिय हो रहै है। चिंताजनक बात यह भी है कि इसमें नाबालिग युवाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मोहन नगर पुलिस दुर्घटना ऐसे ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।
दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़।
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय मोहननगर पुलिस ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात तथा अन्य कीमती समान की चोरी करने वाले दो मामलों के आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से भी सुराग मिला। चोरी का माल सोना चांदी के जेवरात तथा दूसरे कीमती सामान बरामद कर लिए गए हैं।