नगर निगम भिलाई क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का फैलाव बहुत अधिक तेज गति से हुआ है। दुर्ग जिले में प्रतिदिन जो 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव न...
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण का फैलाव बहुत अधिक तेज गति से हुआ है। दुर्ग जिले में प्रतिदिन जो 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं उसमें अकेले 150 positive भिलाई से निकलते हैं। कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों में भी सबसे अधिक यही के लोग हैं। नगर निगम प्रशासन ने ऐसे में कोरोना के बारे में लोगों को जानकारी देने प्रचार रथ निकाला है।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
महापौर व विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा इस प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने लोगों से शासन की गाइडलाइन का पालन करने , दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने की अपील की।उन्होंने कहा कि आम लोगों की सजगता तथा सहायता से ही कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है।
नगर निगम भिलाई द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने जन-जागरूकता प्रचार रथ की शुरुआत की गई। महापौर श्री यादव ने सेक्टर-5 स्थित निवास से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।