मास्क नहीं लगाने वाले 27 लोगों पर 13100 रुपए जुर्माना, निगम की टीम ने शहर में घूमने-फिरने की कार्रवाई की भिलाईनगर । असल बात न्यूज़ कोरोन...
मास्क नहीं लगाने वाले 27 लोगों पर 13100 रुपए जुर्माना, निगम की टीम ने शहर में घूमने-फिरने की कार्रवाई की
भिलाईनगर । असल बात न्यूज़
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है।
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम के सभी जोन के राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों पर मास्टर के बिना घूमने वाले वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्रवाई की! निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र, दुकानों व ग्राहकों का भी निरीक्षण किया। लोगों के अधिक भाषण वाले चौक चौराहो का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की गई! आज निगम के विभिन्न क्षेत्रों मे 27 लोग से 13100 रुपए अर्थदंड वसूला गया!
अधिक भीड़ भाड़ वाले चौक चौराहो का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की गई! निगम के विभिन्न क्षेत्रों मे 27 लोग से 13100 रुपए अर्थदंड वसूला गया! निगम की टीम ने शहर में घूमने-घूमने का निरीक्षण करते हुए बिना पूछे गए घूमने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड की कार्रवाई की। निगम के जोन क्रमांक 1 की टीम ने 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 3700 रुपए जुर्माना वसूल किया, जोन क्रमांक 3 मदर तारेसा नगर क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों से 8700 रुपए जुर्माना वसूल किया, जोन क्रमांक 4 वीएएस शिवाजी नगर की टीम लोगों से 7०० रुपए जुर्माना वसूल किया!