दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही जिला प्रशासन के द्वारा इसके टेस्टिंग सेंटर में को मुझे बढ़ाने का ...
दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही जिला प्रशासन के द्वारा इसके टेस्टिंग सेंटर में को मुझे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इन फीवर क्लीनिक में कोरोना लक्षण आने पर तत्काल जाकर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं।
दुर्ग । असल बाप न्यूज़।
धमधा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेन्ड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडुंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडे़सरा से जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार पाटन क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटरेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई में जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनौदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्ठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचांदुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार दुर्ग शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी धमधानाका, यूपीएचसी पोटियाकला, यूपीएचसी बघेरा, यूपीएचसी चरौदा जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार भिलाई क्षेत्र में यूपीएचसी छावनी, यूपीएससी टंकी मरौदा, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, यूपीएचसी खुर्सीपार, यूपीएचसी कोसानगर में जांच करा सकते हैं।
निजी क्षेत्र में काम कर रहे कोविड अस्पतालों पर नोडल अधिकारीयों की रहेगी पैनी नजर
-निजी चिकित्सालयों में बनाए गए कोविड अस्पताल में मरीजों के उपचार और सेवाओं की करेंगे नियमित मानिटरिंग*
दुर्ग 11 सितम्बर 2020/ जिले में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण, नियंत्रण व उपचार के लिए 08 निजी अस्पतालों को मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई है। इन कोविड अस्पतालों में मरीजों के उपचार और दी जा रही सेवाओं की मानिटरिंग के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक में कहा कि पाजिटिव मरीजों का उपचार कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। निजी चिकित्सालयों में बनाए गए कोविड अस्पताल में शासन की गाइड लाइन के अनुसार उपचार हो, इसकी देखरेख के लिए नोडल अधिकारियों की महती भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने निर्धारित कोविड अस्पताल की नियमित मानिटरिंग करें। अस्पताल में निर्धारित राशि के अनुसार दी जा रही सेवा का मुआयना अनिवार्य रूप से करें। अस्पताल में उपलब्ध संसाधन, सुविधा और सेवा की जानकारी लेते रहें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि इन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि मरीजों के अस्पताल में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रयास भी करें। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज की मृत्यु हो जाने की दशा में शीघ्रताशीघ्र डेड बाडी से संबंधित औपचारिकताएं होनी चाहिए ताकि परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।। मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिजनों से संपर्क कर तत्काल बाडी सुपुर्द करने की कार्यवाही भी करें।
*अनजान नंबर को नजर अंदाज न करें, कोई भी मदद के लिए कभी भी फोन कर सकता है-* कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से कहा कि वर्तमान समय काफी कठिन है। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की महती आवश्यकता है। कोई भी आम जनता मदद के लिए फोन कर सकती है। ऐसे में सभी अधिकारी मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सहृदयता पूर्वक किसी भी अनजान नंबर को भी अनिवार्य रूप से रिसीव करें। किसी भी समय अनजान नंबर में फोन काॅल आने पर सहजता पूर्वक सामने वाले की बातों को सुने और आवश्यक मदद करें। किसी अनजान नंबर रिसीव करने पर यदि किसी पीड़ित को लाभ पहुंचता है, तो इससे अधिक और कोई पुण्य का अथवा लोगों की बेहतरी का काम नहीं हो सकता।
*नोडल अधिकारियों का नाम एवं फोन नंबर-* कोरोना के नियंत्रण एवं उपचार के लिए 8 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। जिसकी देखरेख के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें बी.एस.आर. स्पेशिलिटी हास्पिटल जुनवानी के लिए खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हास्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आईएमआई हाॅस्पीटल खुर्सीपार के लिए उपसंचालक समाज कल्याण दोनर सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489,7999030059 को बी.एम.शाह हास्पिटल सुपेला के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग के लिए रोजगार अधिकारी श्री आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को एवं एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निजी हास्पिटल में मरीजों को होने वाली असुविधा, रिफर संबंधी समन्वय, अस्पताल उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बाडी मूवमेंट प्लान एवं इन अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी शिकायत अथवा किसी प्रकार की असुविधा के संबंध में नोडल अधिकारियों में समन्वय एवं निगरानी की जाएगी।