इस वैश्विक महामारी के समय में लोगों के काम- धाम खत्म हो गए हैं। रोजगार छिन गया है। आय के साधन खत्म हो गए हैं। परिवार को पालना मुश्किल होन...
इस वैश्विक महामारी के समय में लोगों के काम- धाम खत्म हो गए हैं। रोजगार छिन गया है। आय के साधन खत्म हो गए हैं। परिवार को पालना मुश्किल होने लगा है।खासतौर पर उन लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कि प्रवासी मजदूर है। ऐसे में तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने परेशान लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में अक्षय पात्र संस्था के द्वारा समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने सूखा राशन वितरित किया जा रहा है.
दुर्ग/ पाटन. असल बात न्यूज़.
पाटन विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतो में अक्षय पात्र संस्था के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सूखा राशन का वितरण किया गया। छेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षालोकमनी चंद्राकर सुखा राशन वितरण के इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कोरोना काल में पाटन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में समाज सेवी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन सेक्टर 6 भिलाई द्वारा सूखा राशन वितरित किया जा रहा है।इसके तहत ब्लॉक के ग्राम पतोरा, सेलूद, मुड़पार, गोंड़पेंड्री, और अरसनारा में ग्रामीणों को सूखा राशन वितरण किया गया।
अरसनारा में
50ग्रामीण , गोड़पेंड्री में 41ग्रामीण , मुड़पार में 40 ग्रामीण, सेलूद में 50 ग्रामीण , पतोरा में 65 ग्रामीणजनों को चावल, दाल, तेल, नमक, शक्कर, चना, मशाला, सोयाबीन बड़ी, आटा सहित अन्य सुखा राशन सामग्री वितरित किया गया।
सभी गांव में राशन वितरण करते हुए शोषल डिस्टेंडिंग का पालन किया गया। साथ ही हर्षा चन्द्राकर ने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि बीती छ माह से कोरोना काल चल रहा है। जिसमें सभी व्यक्तियो को सावधान रहना अति आवश्यक है,मुह में मास्क लगाए ,साबुन से धोएं जैसे अन्य सभी आवश्यक सावधानी बरते जाने का सलाह दिए । उन्होंने अक्षय फाउंडेशन की इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए सराहना की एव क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किये। इस अवसर पर भाजपा मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलल साहू, उत्तर पाटन लोकमनी चन्द्राकर ,पतोरा सरपँच अंजिता गोपेश साहू , खेमिन साहू सरपंच सेलूद, किशन भारती सरपंच मुड़पार, हरिशंकर साहू सरपंच अरसनारा, सुलेन साहू, टीकाराम देवांगन, भोजराम यादव, लोचन यादव, तनुजा साहू, किरण सोनवानी, सुनीता सेन, तारेंद बंछोर, अक्षयपात्र फाउंडेशन से धीरेन्द्र रायकवार, आशीष सिंह, विकाश यादव सहित सभी पंचायतों के सचिव एव ग्रामीणजन उपस्थित रहे।