Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बाहर से आकर फेरी लगाने वाले लूट की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम, राजनांदगांव जिले में ज्वेलर्स को लूटने वाले फेरीवाले पकड़ाएं

  कहने और देखने को तो वह सब घूम घूम कर, फेरी लगाकर मामूली सामान बेचते थे । इस गिरोह के सदस्य घरों में महिलाएं जब अकेले रहती हैं तब सामान बेच...

Also Read

 कहने और देखने को तो वह सब घूम घूम कर, फेरी लगाकर मामूली सामान बेचते थे । इस गिरोह के सदस्य घरों में महिलाएं जब अकेले रहती हैं तब सामान बेचने के बहाने पहुंचते हैं और घर की रेकी करते हैं कि वहां कौन-कौन रहता है वहां किस तरह से अंदर घुसा जा सकता है तथा वहां सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं? इन सभी की जानकारी मिल जाने पर वह अपने आसान शिकार पर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ हमला कर देते थे तथा लूट, मारपीट की घटना को अंजाम देते थे। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी में एक ज्वेलर्स से 12 लाख की लूट करने वालों के बारे में पता चला है कि वह लूट की घटना को अंजाम देने दिल्ली से प्लेन से छत्तीसगढ़ आए थे। आरोपियों को पकड़ लेने जाने के बाद पता चला है कि वह सब फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का धंधा करते थे और इसी बहाने घरों की रेकी करते थे।

रायपुर राजनंदगांव। असल बात न्यूज़।

अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव में भी जो लूट की घटना अंजाम दी गई थी उसमें पतासाजी करने के लिए पुलिस ने चारों तरफ अपने मुखबिर तैनात किए। पुलिस ने बाहर से आकर विभिन्न तरह  का धंधा करने वालों के बारे में भी जानकारी एकत्रित करनी शुरू की। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित किए गए। सरहद इलाकों की पुलिस से भी इस बारे में जानकारी मांगी गई। छुरिया अंबागढ़ चौकी डोंगरगांव चिचोला इत्यादि स्थानों की पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपनी जांच शुरू की।



इस मामले में पिछले 24 अगस्त को शाम 6:00 बजे के आसपास अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांधा बाजार और चौकी के बीच हाड़ी टोला सड़क पर एक ज्वेलर्स को रोककर मारपीट करते हुए लगभग 12लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए गए थे थे  । आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस की टीम को आशंका हुई कि इस घटना को अंजाम देने वाले वे लोग हो सकते हैं जो कि पीड़ित के व्यवसाय के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हो तथा उस पर नजर रखे हुए थे कि वह कब कहां आता जाता है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी घटना को अंजाम देने वालों के बारे में शक के आधार पर पूछताछ की गई।इस बीच पुलिस को पता चला कि कुछ लोग जो डोंगरगांव में फेरी के माध्यम से कपड़े बेचने का काम करते थे कुछ दिन से गायब है। यह भी पता चला कि उन फेरी वालों को घटना के पूर्व वारदात वाले क्षेत्र में घूमते देखा गया था।घटना से 1 सप्ताह पूर्व उन्हीं लोगों को घटनास्थल पर एक साथ बैठकर बातचीत करते देखे जाने की भी पुलिस को जानकारी मिली।

इस मामले में पुलिस के द्वारा अभी 6 लोगों को पकड़े जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने सबसे पहले डोंगरगांव से संदेह के आधार पर कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में एक आरोपी गुलजार खान पिता मोहम्मद यूसुफ खान निवासी मोती कॉलोनी भांडा पट्टी जिला हापुर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नंबर7 डोंगरगांव ने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसने अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार इस आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पीड़ित की मोटरसाइकिल के साथ लूटे गए गहनों को भी जब्त कर लिया है।

मामले में इसके मास्टर माइंड सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मोहम्मद मेहराज पिता जानू अंसारी, निवासी ग्राम सरावनी बिलाल मस्जिद गली थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुर उत्तर प्रदेश, नितिन कुमार बिंद झाले पिता धर्मेंद्र निवासी वार्ड नंबर 7 श्वेता पारा डोंगरगांव, मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद अरमान निवासी मोती कॉलोनी भांडा पट्टी जिला हापुर हाल मुकाम शेवता पारा वार्ड नंबर 7 डोंगरगांव, सुनील मिश्रा पिता सुरेश मिश्राा डोंगरगांव,  तथा मोहम्मद गुलजार निवासीी हापुड़ इत्यादि शामिल हैं। मामलेे में आगे जांच जारी है। पुलिस ने आम लोगोंं को फेरी वालों से सावधान रहनेे को कहा है।