जागरूकता के साथ सावधानी बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। नहीं तो संक्रमित हो जाने के बाद यही पूछते रह जाएंगे कि संक्रमित हुआ कै...
जागरूकता के साथ सावधानी बरतकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। नहीं तो संक्रमित हो जाने के बाद यही पूछते रह जाएंगे कि संक्रमित हुआ कैसे। सावधानी ही बचाव का सबसे सरल है।
रायपुर , दुर्ग। असल बात न्यूज़।
इन्सान समझदार तब नही होता जब वो बड़ी-बड़ी बातें करने लगे बल्कि तब होता है जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे और छोटी-छोटी बातों को समझने और कुछ सरल नियमों के पालन से ही विश्व के कई देशों में खासकर जापान ,सिंगापुर, कोरिया आदि में कोरोना का प्रकोप अभी काफी कम हो गया है । हम और आप भी चाहें तो हमारा प्रदेश भी यह कर सकता है।
मास्क पहने बिना बाहर न निकलें और दूसरों को भी प्रेरित करें ,उन्हे समझाएं। भीड़ वाली जगहों में न जाकर और अपने दोस्तों,रिश्तेदारों को भी गेट टूगेदर पार्टी करने से रोकें। अपने घरों में काम करने वाले या अन्य कामगार वर्ग को भी इसका महत्व समझाएं। कोरोना की जल्द पहचान होने से पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो सकता हैं बीमारी जानलेवा नही होगी, यह चिकित्सक बार-बार कह रहे हैं। सर्दी,खांसी ,बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत पास के कोरोना जांच केन्द्र से जांच करानी चाहिए।
जांच जल्दी होने से संक्रमण के फैलने की संभावना कम हो जाती है। यहां एक सावधानी और बरतनी चाहिए कि टेस्ट कराने और रिजल्ट आते तक किसी से भी न मिलें, घर के लोगों से भी दूरी रखें। इन सब सावधानियों से कोरोना से बचा जा सकता है। वरना यही कहते रह जाएंगे कि ’नादानियां झलकती हैं अभी भी मेरी आदतों से, मैं खुद हैरान हूं मुझे ’कोरोना’ हुआ कैसे।