छात्रों की सुविधा हेतु हमारी पहल. .असल बात न्यूज़. कोरोना वायरस, के संक्रमण के फैलाव, इससे लगातार हो रही मौतों से दहशत के वातावरण तथा लॉकड...
छात्रों की सुविधा हेतु हमारी पहल.
.असल बात न्यूज़.
कोरोना वायरस, के संक्रमण के फैलाव, इससे लगातार हो रही मौतों से दहशत के वातावरण तथा लॉकडाउन से उपजी तरह-तरह की परिस्थितियों के बीच, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, अब आयोजित की जा रही है। कुछ जगह परीक्षाएं शुरू भी हो गई है। यह परीक्षा, ऑनलाइन, आयोजित की जा रही है।
बहुत सारे बच्चे, छात्र इस तरह से ऑनलाइन परीक्षाएं संभवत पहली बार दे रहे होंगे। ऐसे में उनके समक्ष, कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं। मन में कई तरह के सवाल पैदा हो सकते हैं। उनके परिजनों, अभिभावकों के मन में भी कुछ शंकाएं, सवाल हो सकते हैं।
आपके मन में भी इस ऑनलाइन परीक्षा के बारे में कुछ सवाल है, तो यह सवाल हमें भेज सकते हैं। हम यूनिवर्सिटी प्रशासन, विषय विशेषज्ञों से बातचीत कर आपको, इन सवालों को जवाब देने कोशिश करेंगे।
आप अपना सवाल, हमें, इस लिंक के साथ जुड़कर कमेंट बॉक्स पर भेज सकते हैं। आपसे आग्रह है कि आप के सवाल कृपया विषय से ही संबंधित हो, परीक्षा की समस्या से संबंधित ही रहे।
कमेंट बॉक्स पर जब आप अपना सवाल पूछते हैं तो कृपया अपना पूरा नाम, महाविद्यालय का नाम तथा परीक्षा केंद्र का नाम भी जरूर लिखें।