मदर टेरेसा जोन क्षेत्र में नहीं होगी पानी की किल्लत, बढ़ेगा नलों में पानी का pressure भिलाई. असल बात न्यूज. भिलाई नगर / महापौर और भिलाई नगर...
मदर टेरेसा जोन क्षेत्र में नहीं होगी पानी की किल्लत, बढ़ेगा नलों में पानी का pressure
भिलाई. असल बात न्यूज.
भिलाई नगर / महापौर और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल प्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं! इसी निर्देश के तहत जोन -3 मदर टेरेसा क्षेत्र के वार्डों में पानी सप्लाई की समस्या बहुत जल्द दूर होगी।
नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने जोन -3 चंद्रा मौर्या मदर टेरेसा नगर स्थित पानी टंकी की डिस्टिब्यूशन और सर्विस पाइप लाइन का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को मदर टेरेसा पानी टंकी से हाउसिंग बोर्ड स्थित टंकियों की सप्लाई लाइन को बंद कर जोन -3 के वार्डों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रेशर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं! अमृत मिशन योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन को पुरानी पाइप लाइन से आपस में इंटरकनेक्शन करने कहा गया, वाॅल्व को बंद करके प्रेशर चेक करने का कार्य किया जा रहा है।
अब अमृत मिशन योजना के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड में निर्मित नई टंकी को नेहरू नगर स्थित 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पाइप लाइन के जरिए पानी सप्लाई कर भरा जा रहा है। इस नई व्यवस्था से हाउसिंग बोर्ड की टंकी को भरने के लिए अब मदर टेरेसा जोन कार्यालय स्थित टंकी के वाल्व को बंद या चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मदर टेरसा नगर की टंकी का पूरा पानी अब जोन-3 के अंतर्गत आने वाले केम्प क्षेत्र के वार्डों में सप्लाई किया जाएगा। इससे पाइप लाइन में पानी का प्रेशर बढ़ेगा। जहां तक पाइप लाइन बिछाई गई है। वहां तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। पाइप लाइन के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा, उप अभियंता श्वेता वर्मा, प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू मौजूद थे।
राइजिंग पाइप लाइन लीकेज में किया गया सुधार जोन क्रमांक 1 अंतर्गत गुरुद्वारा के समीप राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज हो गया था जिसे जल विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए लिकेज सुधार लिया है!