एक तरफ प्रदेश स्तर पर जोगी कांग्रेस को मजबूत करने नए सिरे से कोशिशें हो रही हैं तो वही दूसरी तरफ इस पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं...
एक तरफ प्रदेश स्तर पर जोगी कांग्रेस को मजबूत करने नए सिरे से कोशिशें हो रही हैं तो वही दूसरी तरफ इस पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का मोह भी भंग हो रहा है । ऐसे लोग दूसरे राजनीतिक दल में अपना भविष्य तलाशने की कोशिशों में जुट गए हैं।इसमें बड़ी संख्या में लोग भाजपा में भी शामिल हो रहे हैं। सांसद विजय बघेल पार्टी को मजबूत करने के लिए ऐसे नए कार्यकर्ताओं को साधने में लगे हुए हैं।
दुर्ग भिलाई। असल बात न्यूज़।
भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के कार्य, विचार , व्यवहार तथा रीति-नीति से प्रभावित होकर जोगी कांग्रेस के स्थानीय बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं।इन सभी ने सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में भाजपा में प्रवेश का ऐलान किया। सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी, प्रत्येक वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।इस पार्टी में कभी किसी साथ भेदभाव नहीं किया गया और कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की गई।
सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मल की प्रेरणा तथा सानिध्य में युवा जोगी कांग्रेस के जिला सचिव युवा नेता सत्यपाल पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली । सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से युवा जोगी कांग्रेस के भिलाई महासचिव सत्यपाल पासवान , तन्मय शुक्ला, सतीश पासवान, जयहिंद मोरया, लोकेश यादव, थॉमस, लक्की शर्मा, दीपक यादव, मनोज कुमार लोधी, दीपक साहू, अजनी अजय नीमा कईलू,, पवन ,गोपाल, बेचू,, सोनू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल है। इन सभी कार्यकर्ताओं को सांसद विजय बघेल ने भगवा गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस दौरान वहां मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए सांसद श्री बघेल ने बताया कि माननीय नरेंद्र मोदी की कार्यशैली तथा ऐतिहासिक फैसलो से प्रभावित होकर युवा साथियो ने भाजपा की सदस्या ली। नमो नमो मोर्चा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रदीप कुमार मल ने सभी साथियों से कहा कि सभी साथियों को मिल कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है और अधिक प्रचार करना है। सदस्यता ग्रहण करने वाले सत्यपाल पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और दुर्ग सांसद विजय बघेल के कार्यो से बहुत ही अधिक प्रभावित रहे हैं जोगी कांग्रेस पार्टी में ना कोई रीति ना कोई नीति थी सभी साथियों ने राष्ट्रसेवा ही प्रमुख सेवा की भावना से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह नमो नमो मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मल , प्रकाश यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश सोनी युवा विंग नमो नमो मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण धकेता , नितिन पवन और सैकड़ो युवा साथियों उपस्थित थे।