छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी मंत्री  कवासी लखमा ने आज तोंगपाल  के नवीन पशु चिकित्सालय भवन तोंगपाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेलजिला पंचायत सदस्य श्रीमती बेनमती ठाकुर एवं तोंगपाल के सरपंच श्री मदन नाग अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुकमा जिले में चलाए जा रहे बैकयार्ड कुक्कुट पालन एवं बटेर पालन योजना की प्रशंसा करते हुए मंत्री श्री लखमा ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर आत्म निर्भर बन रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री लखमा के द्वारा स्व-सहायता समूहों की 50 महिलाओं को बटेर पालन योजना के तहत बटेर एवं दाना का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कुक्कुट पालन एवं बटेर पालन योजना महिला स्व-सहायता समूहों के लिए अच्छी आमदनी प्राप्त कर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के साथ ही महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने मे सहायक है। उन्होंने योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को बटेर के अच्छे रख रखाव के लिए सुझाव देते हुए शुभकामनाएं दी।

इसी तारतम्य में नर बकरा वितरण योजनान्तर्गत हितग्राहीयों को 4000 रूपये का चेक प्रदाय किया गया। इसके साथ ही मादा वत्सपालन योजना के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न मादा वत्सों के भरण पोषण हेतु चार महिला हितग्राहियों को 15000 रुपये का चेक श्री लखमा ने प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पशुपालकों एवं ग्रामीणों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले कर अपनी आजीविका को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने अपने उद्धबोधन मे कहा की मुर्गीपालन व बकरा पालन के लिए शेड बनाने हेतु प्रस्ताव बस्तर विकास प्राधिकरण को भेजें जिसे त्वरित स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।

 इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ एस.जहीरुद्दीन एवं  विभागीय कर्मचारियों सहित ग्रामीणपशुपालक और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे