Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आई.क्यू.ए.सी. सेल द्वारा ओजोन दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में विश्व ओजोन दिवस 16 सितम्बर 2020 के उपलक्ष्य में विद्या...

Also Read

 भिलाई। असल बात न्यूज़।

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में विश्व ओजोन दिवस 16 सितम्बर 2020 के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों में ओजोन परत के महत्व से परिचित कराने के उद्देश्य से ‘व््रवदम स्ंलमत च्तवजमबजपवदश् विषय पर अन्र्तमहाविद्यालयीन ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुये डॉ. निहारिका देवांगन ने कहा जीवन के लिये ओजोन आॅक्सीजन के समान आवश्यक है यह पृथ्वी को सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचाता है व पृथ्वी की रक्षा करता है। क्लोरोफ्लोरो कार्बन ओजोन परत को बहुत ज्यादा हानि पहुॅंचाता है। विद्यार्थियों को ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिये पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉ. हंसा ‘ाुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा विद्यार्थियों की सहभागिता उनकी सजगता का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ी के लिये ओजोन परत सुरक्षित रहेगा व सीधे पड़ने वाली पैराबैगनी किरणें नुकसान नहीं पहुॅंचा पायेगी।

महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक ‘ार्मा ने कहा सी.एफ.सी. घर में उपयोग होने वाले फ्रिज और ए.सी. से निकलते हैं। कार्बन मनोक्साईड, कारखानों से निकलने वाला धुआं, पेट्रोल आदि से निकलने वाले धुआं, जंगल में लगने वाली आग के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बर्फ पिछल रही है। इससे समुद्र के किनारे बसे ‘ाहरों के डूबने का खतरा है। अनेक सांस संबंधित बीमारी बढ़ रही है। अतः इसके लिये जागरुक होना आवश्यक है।

निर्णायक के रुप में डॉ. नशरिन हुसैन स.प्रा. जुलॉजी ‘ाासकीय वामन पाटणकर महाविद्यालय दुर्ग, डॉ. अरुणा साव स.प्रा. रसायनशास्त्र ‘ाासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा थी। निर्णायकों ने बताया विद्यार्थियों ने इतना सुंदर पोस्टर बनाया है कि निर्णय करना अत्यंत कठिन था विद्यार्थियों की जागरुकता दर्शाती है वे भविष्य में ओजोन परत को लेकर जागरुक है व प्रकृति के संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है।






कार्यक्रम में दुर्ग कन्या महाविद्यालय, भिलाई महिला महाविद्यालय, साईं महाविद्यालय राजनांदगांव, ‘ाासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई, स्वरुपानंद महाविद्यालय, ‘ाासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा ने भाग लिया।

विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-प्रथम - विषु - बी.एस.सी. प्रथम वर्ष बायोलॉजी- भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाईद्वितीय - अंजू - एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर बोटनी - भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई

तृतीय - अंकिता सिंह - बी.कॉम प्रथम वर्ष - स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवी महाविद्यालय, भिलाईसांत्वना - टिकेश्वरी - बी.एस.सी. प्रथम वर्ष पीसीएम - ‘ाासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा, दुर्ग

- अनामिका राजबहार - बी.एस.सी. तृतीय वर्ष - ‘ाासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई,मर्सी फरनान्डीज - बी.एस.सी. तृतीय वर्ष माईक्रोबायोलॉजी भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई

विषु - बी.एस.सी. प्रथम वर्ष बायोलॉजी

अंजू - एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर बोटनीअंकिता सिंह - बी.कॉम प्रथम वषमर्सी फरनान्डीज - बी.एस.सी. तृतीय वर्ष माईक्रोबायोलॉजी भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाईटिकेश्वरी - बी.एस.सी. प्रथम वर्ष पीसीएमअनामिका राजबहार - बी.एस.सी. तृतीय वर्ष