लॉकडाउन के दौरान संयंत्र में कार्य पर आने वाले कार्मिकों को असुविधा से बचाने और सहयोग की दृष्टि से संयंत्र प्रबंधन ने व्यापक प्रबंध किये ह...
लॉकडाउन के दौरान संयंत्र में कार्य पर आने वाले कार्मिकों को असुविधा से बचाने और सहयोग की दृष्टि से संयंत्र प्रबंधन ने व्यापक प्रबंध किये है।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोरोना कोविड-19 महामारी और इससे बचाव व इसके प्रसार की गति को रोकने के लिये राज्य षासन द्वारा दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लेते हुए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान संयंत्र में कार्य पर आने वाले कार्मिकों को असुविधा से बचाने और सहयोग की दृष्टि से संयंत्र प्रबंधन ने व्यापक प्रबंध किये है।
संयंत्र के कार्मिक विभाग के नेतृत्व में आई आर विभाग द्वारा संयंत्र के सभी प्रवेष द्वारों पर आई आर विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो संयंत्र में आने वाले सभी कर्मियों को ड्यूटी पर आने में होने वाली दिक्कतों तथा कठिनाईयों को हल करने में सहयोग करेंगे। आई आर विभाग द्वारा पुरैना व खुर्सीपार गेट पर श्री राहुल थोटे 9407982113 और श्री रामा नायडू 9407986535 को नियुक्त किया गया है। ये पुरैना, सोमनी, खुर्सीपार, भिलाई-3 व सिरसा क्षेत्र से आने वाले कार्मिकों को सहयोग करेंगे। इसी प्रकार मेन गेट के लिये श्री हरजीत बेदी 9407984961, श्री संतोष तिवारी 9407986534, श्री चंद्रकांत वर्मा 8319545286, श्री के वेंकट - 9407985341 को नियुक्त किया है जो स्मृति नगर, जुनवानी, मॉडल टाउन, कुरूद, नंदिनी रोड़, जामुल, सुपेला और औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आने वाले कार्मिकों को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
इसी तरह जोरातराई गेट, मरोदा गेट और मोरिद गेट के लिये श्री मधु स्वर्णकार 9407985745, श्री राजेष कुमार मौर्या 9407984946 को नियुक्त किया गया है जो जोरातराई, मोरिद, नेवई, मरोदा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों को सहयोग देगे। संयंत्र के बोरिया गेट के लिये श्री प्रकाष बंछोड 9407986585, श्री राकेष कोठारी 9407985508, श्री प्रदीप तिवारी 9407985110 को नियुक्त किया है जो रायपुर नाका, सिधिया नगर, कातुल बोड, ग्रीन चौक दुर्ग, पद्मनाभपुर और इसके आसपास के क्षेत्र के कार्मिकों को ड्यूटी में आने में सहयोग प्रदान करेंगे।