देश के बड़े शहरों में अब शीघ्र ही दौड़ने लगेगी इलेक्ट्रिक बसें। इसके लिए आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के चलने स...
देश के बड़े शहरों में अब शीघ्र ही दौड़ने लगेगी इलेक्ट्रिक बसें। इसके लिए आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से देश में पेट्रोल और डीजल की खपत काफी कम होगी। अभी FAME योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बसें और 241 चार्जिंग स्टेशन को सुव्यवस्थित करने की मंजूरी दी गई है।
प्रधानमंत्री के इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन का सपना होगा साकार
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़े प्रयासों के तहत सरकार ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ राज्यों में 670 इलेक्ट्रिक बसें और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और पोर्ट ब्लेयर के फेज -2 के तहत 241 चार्जिंग स्टेशनों को मंजूरी दी है। ।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि यह निर्णय जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने और वाहनों के उत्सर्जन के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है। पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।