पूरा प्रदेश इस समय कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से बुरी तरह से परेशान है। ऐसे समय में भी कुछ वर्ग के लोग, आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़...
पूरा प्रदेश इस समय कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से बुरी तरह से परेशान है। ऐसे समय में भी कुछ वर्ग के लोग, आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। राजनांदगांव जिले में जिले के कलेक्टर ने अधिक बोली पर दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस जिले में कोरोना का संक्रमण बुरी तरह से फैल गया है।प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं कई की मौत हो गई है। ऐसे में यह आसानी से समझा जा सकता है कि यहां प्रतिदिन आम लोगों को दवाइयों की कितनी अधिक जरूरत पड़ रही है। लोग दवाइयां खरीदने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। इस आफत के समय में भी कुछ लोग उनसे दवाइयों की अधिक कीमत वसूल कर रहे हैं।
कलेक्टर ने एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । असल बात न्यूज़
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दवाईयों को एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने पर सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण काल के दौरान सामान्यत: जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है। मेेडिकल शॉप में दवाईयों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग राजनांदगांव को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने विभाग के निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन नगर के मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।