कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दवाईयों को एमआरपी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचने पर सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को  कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण काल के दौरान सामान्यत: जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है। मेेडिकल शॉप में दवाईयों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है।



कलेक्टर श्री वर्मा ने सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग राजनांदगांव को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने विभाग के निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन नगर के मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।