सांसद विजय बघेल ने शहीद वीर डोमेश्वर साहु की प्रतिमा का अनावरण किया पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़। पाटन विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण पाटन के...
सांसद विजय बघेल ने शहीद वीर डोमेश्वर साहु की प्रतिमा का अनावरण किया
पाटन दुर्ग। असल बात न्यूज़।
पाटन विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण पाटन के ग्राम उमरपोटी के शहीद वीर श्री डोमेश्वर साहु जी की द्वितीय पुण्य तिथी पर उनकी प्रतिमा का अनवारण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने शहीद वीर साहू जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री हीरा
लाल साहु जी (शहीद के पिता जी) लालेश्वर साहु , जय चंद्राकर ,पोषण वर्मा खेमलाल साहु , नरेश केला , मनीष चंद्राकर , माताजी श्री मती हेमबाई , धर्मपत्नी श्रीमती हेमपुष्पा साहु पुत्र मास्टर आयुष सह परिवार व समस्त ग्राम वासी के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ।।