Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


निजी अस्पतालों से कोई शिकायत हो तो, नोडल अधिकारी को तुरंत दे सूचना

कोरोना के संक्रमण के इलाज की जिम्मेदारी लेने वाले निजी अस्पतालों की अनियमितताओं, अव्यवस्थाओं तथा मनमानी फीस वसूल करने संबंधी शिकायतों को जिल...

Also Read

कोरोना के संक्रमण के इलाज की जिम्मेदारी लेने वाले निजी अस्पतालों की अनियमितताओं, अव्यवस्थाओं तथा मनमानी फीस वसूल करने संबंधी शिकायतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है । आम जनता के मदद के लिए ऐसे अस्पतालों की शिकायत होने पर उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देने  कहा गया है। सूचना के लिए अलग-अलग अस्पतालों के अलग नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।

दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।

  जिले में कुछ निजी अस्पतालों को कोविड के इलाज के लिए अनुमति दी गई है इन पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आम नागरिकों से  इन अस्पतालों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर नोडल अधिकारी एवं जिले के कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देने को कहा है। शिकायत मिलने पर मामले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।



हाई टेक सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल जुनवानी के लिए खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हास्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आईएमआई हाॅस्पीटल खुर्सीपार के लिए उपसंचालक समाज कल्याण दोनर सिंह ठाकुर  मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489,7999030059 को बी.एम.शाह हास्पिटल सुपेला के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम  अधिकारी श्री विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी श्री डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग के लिए रोजगार अधिकारी श्री आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को एवं एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।