असल बात News ब्यूरो दुर्ग। दुर्ग जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए आज नवद्वीप फाउंडेशन के सदस्यों ने दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वे...
असल बात News ब्यूरो दुर्ग।
दुर्ग जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए आज नवद्वीप फाउंडेशन के सदस्यों ने दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से मुलाकात कर दुर्ग जिले के कोरोनाटे मरीजों के लिए प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज को अनुमति के लिए ज्ञापन जी।
जिस पर कलेक्टर डॉ। सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने प्लाज़्मा थेरेपी से इलाज़ हेतु अनुमति दी, कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवद्वीप के राज आढ़तिया व सृजन फाउंडेशन की पूर्णिमा शुक्ला ने आज दुर्ग कलेक्टर से मुलाकात की, राज अधातिया ने सर्वेश्वर भूरे जी से जिले के कोरोना से ठीक हुए मरीजों की सूची की मांग की ताकि संस्था ठीक हुई मरीजों का प्लाज़्मा डोनेट करवा सके और जिले के सतर्क लोगों को इसका लाभ मिल सके जिस पर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जल्द ही सूची उपलब्ध करवाने का आश्वासन नवद्वीप फाउंडेशन को दिया, ज्ञात हो कोरोना काल में अब तक हज़ारों लोगों का रक्तदान संस्थान द्वारा करवाया गया है इसके आलावा कोरोनाशय मरीज़ों के लिए भी प्लाज़मा डोनेट संस्था द्वारा करवाया जा चूका है, वक़्त पर लोगों को रक्तदान के लिए जकारुक किया जा रहा है,संस्था के कुलवंत भाटिया ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील की व कहा संस्था लोगोने की हर संभव मदद करेगी व भ्रांतियों को दूर करेगी
नवद्वीप फाउंडेशन के अनिल बटवार, कुलवंत भाटिया, राज अद्रित, प्रवीण तिवारी, मुकेश अद्रित, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हसवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश मुखर्जी संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा, किरण भंडारी, चेतन जैन, चंदन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेन्द्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, साहेबाई साहू , मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने व सावधानी रखने की अपील की