दुर्ग। असल बात न्यूज़। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से आज मुलाकात की तथा छत्तीसगढ़ राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए सुविधाओं में विस्तार करने का आग्रह किया।
इस मुलाकात के दौरान सांसद श्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का शिक्षा की ओर विशेष रूप से झुकाव है। यहां अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन सभी धर्म को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में निवासरत है। उच्च शिक्षित होने की वजह से इस वर्ग के लोग, नौकरी पेशा तथा व्यवसाय में भी तरक्की कर रहे हैं।
उन्हों कहा कि इस वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाए जाने पर विचार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पढ़ लिख कर आगे बढ़ने वाले इस वर्ग के बच्चों को उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने की सुविधा का भी विस्तार किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा इस दिशा में सुविधाओं का विस्तार करने से इस वर्ग के युवा प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का छत्तीसगढ़ मैं भी इस वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। इन कार्यों की गति और तेज करने से सुविधाएं और बढ़ेंगी।