भिलाई नगर। असल बात न्यूज़। लॉकडाउन के निर्देशों के पालन की स्थिति का अवलोकन करने नगर निगम भिलाई की एक टीम गठित की गई है। टीम के अधिकारियों...
भिलाई नगर। असल बात न्यूज़।
लॉकडाउन के निर्देशों के पालन की स्थिति का अवलोकन करने नगर निगम भिलाई की एक टीम गठित की गई है। टीम के अधिकारियों कर्मचारियों ने जगह-जगह जाकर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। वही अधिक समय तक दुकान खोलने वाले व्यवसायियो के खिलाफ कार्रवाई की गई।
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, राजस्व विभाग की टीम सहित अन्य अधिकारियों ने शहर में लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। रहवासी और मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया। लोगों से लाॅकडाउन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया। लॉकडाउन के 1 दिन पूर्व निगम की टीम सतर्क हो गई थी, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए शनिवार को जोन के राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों में लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
सिविक सेंटर में 7 लोगों से वसूला गया जुर्माना* 1 दिन पूर्व से ही निगम भिलाई ने लॉकडाउन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी कर ली थी शनिवार की रात्रि को निगम की टीम द्वारा अलग-अलग बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का अवलोकन किया गया। सिविक सेंटर में एसडीएम खेम लाल वर्मा एवं उपायुक्त अशोक द्विवेदी के साथ निगम के राजस्व विभाग की टीम ने निर्धारित समय से देर तक व्यवसाय कर रहे 7 व्यापारियों से 3200 रुपए जुर्माना वसूल किया, शहर की वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए अधिक समय तक खुले हुए दुकानों को बंद कराया गया इस दौरान पुलिस बल मौजूद रही!
*! जोन एक के आयुक्त ने बताया कि सुपेला लक्ष्मी मार्केट एवं आकाशगंगा मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है, साप्ताहिक बाजार पूर्णत: बंद रहेंगे! जोन क्रमांक 3 अंतर्गत सुभाष सब्जी मार्केट, फल मार्केट, मटन एवं मछली मार्केट को निर्धारित समय के बाद बंद कराकर चारों ओर से बैरिकेडिंग की गई है, यहां वाहनों की आवाजाही पर मनाही रहेगी ! जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर मछली मार्केट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट खुर्सीपार को निर्धारित समय के बाद बंद कराया गया!
*33 लोगों से 13850 रुपए वसूला गया जुर्माना* निगम के जोन क्षेत्र की टीम ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले 33 लोगों से 13800 रुपए जुर्माना वसूल किया! अनावश्यक खुले हुए दुकानों को समझाइश देकर बंद कराया गया! आज की कार्यवाही में जोन क्रमांक एक ने 9 लोगों से 5200 रुपए, जोन क्रमांक 2 की टीम ने 16 लोगों से 5850 रुपए, जोन क्रमांक 3 की टीम ने 5 लोगों से 800 रुपए, जोन क्रमांक 4 की टीम ने दो लोगों से 1500 रुपए तथा जोन क्रमांक 5 की टीम ने एक व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए 500 रुपए जुर्माना वसूल किया!