छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. अब इसकी community transparenting होने से इनकार नहीं किया जा सकता। आ...
छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. अब इसकी community transparenting होने से इनकार नहीं किया जा सकता। आंकड़ो को देखें तो साफ हो जाएगा कि community फैलाव किस हद तक बढ़ गया है। राजधानी रायपुर में ही 1 दिन में 600 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में 209 संक्रमित मिले हैं।
दुर्ग /रायपुर. असल बात न्यूज़
दुर्ग जिले में जो संक्रमित मिले हैं फुल में एक महिला आर्य नगर से, एक पुरुष खंडेवाल कॉलोनी से, एक पुरुष अमलेश्वर से, एक पुरुष सुभाष नगर भिलाई वार्ड नंबर पार्टी 42 दुर्ग से, एक महिला अकोला कुम्हारी से, एक पुरुष संजय नगर सुपेला भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 42 दुर्ग से, एक पुरुष संजय नगर सुपेला भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 6 भिलाई से, एक पुरुष मरोदा सेक्टर भिलाई से, एक पुरुष बाजार चौक से, एक पुरुष नेहरू नगर भिलाई से, एक पुरुष मरोदा टंकी मरौदा वार्ड नंबर 4 भिलाई से, एक पुरुष पुराना बोरसी विवेक विहार कॉलोनी दुर्ग से, एक पुरुष का कोहका जूनवानी भिलाई से, एक पुरुष कदम प्लाजा वार्ड नंबर 51, एक पुरुष मैत्री विहार से, एक पुरुष आर्य नगर कोहका से, एक महिला और एक पुरुष मैत्री कुंज भिलाई से, दो पुरुष और एक महिला बोरसी दुर्ग से, एक महिला वार्ड नंबर 39 से, एक पुरुष न्यू खुर्सीपार से, एक पुरुष गायत्री वार्ड 07 से, एक पुरुष खपरी कुम्हारी से, एक पुरुष सेक्टर 6 भिलाई से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 30 दुर्ग से, एक महिला वार्ड नंबर 12 से, एक महिला सेक्टर 6 भिलाई से, एक एक महिला शिव पारा दुर्ग से, एक महिला रामनगर से, एक पुरुष मोहन नगर से, एक पुरुष शंकर नगर साईं मंदिर के पास दुर्ग से,दो पुरुष गंजपारा दुर्ग से, दो पुरुष और एक महिला कायस्थ पारा वार्ड नंबर 62 से,चार पुरुष पाटान से, एक पुरुष फुंडा से, एक पुरुष निपाही से, एक महिला और एक पुरुष बाजार चौक कमरिया वार्ड नंबर 1 भिलाई से, एक महिला शंकर नगर वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर वार्ड नंबर 8 शीतला चौक दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 1 वृंदा नगर बोरसी से, एक 72 वर्षीय वृद्ध बनिया पारा दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला ग्राम बोरई से, एक पुरुष खमरिया से, एक पुरुष सतनामी पारा जुनवानी से, एक महिला पुरानी बस्ती कोहका भिलाई से, एक पुरुष साहू पारा रामनगर भिलाई से, एक महिला अशीष नगर रिसाली भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 20 सुंदर नगर कोहका भिलाई से, एक पुरुष बजरंग पारा सिरसा रोड कोहका भिलाई से, एक पुरुष गुरु नानक नगर दुर्ग से, दो महिलाएं कृष्णा नगर शास्त्री मार्केट सुपेला से, एक महिला सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, एक महिला और एक पुरुष आदर्श नगर दुर्ग से, एक महिला पुरई से,चार पुरुष पाटान से, एक पुरुष फुंडा से, एक पुरुष निपाही से, एक महिला और एक पुरुष बाजार चौक कमरिया वार्ड नंबर 1 भिलाई से, एक महिला शंकर नगर वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर वार्ड नंबर 8 शीतला चौक दुर्ग से, एक पुरुष वार्ड नंबर 1 वृंदा नगर बोरसी से, एक 72 वर्षीय वृद्ध बनिया पारा दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला ग्राम बोरई से, एक पुरुष खमरिया से, एक पुरुष सतनामी पारा जुनवानी से, एक महिला पुरानी बस्ती कोहका भिलाई से, एक पुरुष साहू पारा रामनगर भिलाई से, एक महिला अशीष नगर रिसाली भिलाई से, एक महिला वार्ड नंबर 20 सुंदर नगर कोहका भिलाई से, एक पुरुष बजरंग पारा सिरसा रोड कोहका भिलाई से, एक पुरुष गुरु नानक नगर दुर्ग से, दो महिलाएं कृष्णा नगर शास्त्री मार्केट सुपेला से, एक महिला सेक्टर 4 भिलाई से, एक पुरुष रिसाली भिलाई से, एक महिला और एक पुरुष आदर्श नगर दुर्ग से, चार महिलाएं और पांच पुरुष पुरई से, चौदह पुरुष और एक महिला उतई से,एक पुरुष चौहान टाउन भिलाई से, तीन पुरुष और तीन महिलाएं वार्ड 03 जामुल से, एक पुरुष कैलाश नगर भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर 7 से एक महिला कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला से, एक पुरुष नेहरू नगर ईस्ट भिलाई से, दो पुरुष सेक्टर 8 से, एक महिला और एक पुरुष स्ट्रीट 7 स्मृति नगर से, एक पुरुष ब्लॉक 7 हॉस्पिटल सेक्टर से, एक पुरुष चौहान टाउन से, एक पुरुष लक्ष्मी नगर सुपेला से, एक पुरुष स्ट्रीट सेक्टर 2 से, एक पुरुष शक्ति नगर सुपेला से, एक पुरुष वृंदा नगर कैंप वन से, एक पुरुष और एक महिला न्यू कृष्णा नगर सुपेला से, एक पुरुष सनातन नगर वार्ड नंबर 8 से, एक पुरुष शक्ति नगर वार्ड नंबर 11 से, एक पुरुष पेड क़वारन्टीन से, दो महिलाएं पुरानी बस्ती कोहका से,एक पुरुष वार्ड 13 नयापारा उतई से, एक पुरुष स्टेशन रोड से, एक पुरुष इस्पात नगर रिसाली भिलाई से एक पुरुष प्रगति नगर रिसाली से एक पुरुष सेक्टर 9 से एक महिला सूर्य विहार से एक महिला बजरंग पारा दुर्ग से एक पुरुष आशीष नगर वेस्ट से, एक पुरुष खुर्सीपार ज़ोन 2 से, एक पुरुष मिनीमाता नगर से, एक पुरुष सेक्टर 10 से, एक पुरुष सक्टर 2 से, एक पुरुष सेक्टर 8 से, एक पुरुष ग्राम कोड़िया से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग जिले के गया नगर वार्ड नंबर 04, पटवारी हल्का नंबर 24, कोलिहापुरी, पटवारी हल्का नंबर 26, राजस्व निगम मंडल अंजोरा ,बनाबरद वार्ड क्रमांक 11, पटवारी हल्का नंबर 60 , राजस्व निगम मंडल, अहिवारा, कुम्हारी( वार्ड नंबर 12 और 9 ) ,पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, भिलाई 03, वार्ड नंबर 08 एकता नगर, पटवारी हल्का नंबर 01, तहसील पाटन, जिला दुर्ग, में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।
नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत नियमित बैठक
दुर्ग जिले में आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पर्यवेक्षी अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में कल सुबह 10ः30 बजे बैठक का आयोजन किया गया है। जिले के अंदर आवेदित सभी क्लीनिकल स्थापनाओं तथा नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेन्टर क्लिनिक, पॉलीटेक्निक, डेंटल क्लिनिक आदि का नया पंजीयन, लाइसेंस जारी करना, नवीनीकरण करना, निरस्त करना, दंड का अधिरोपण, आय व्यय आदि कार्यों की समीक्षा, बैठक में किया जाना है।