जिला खनिज न्यास निधि के कार्यो की समीक्षा दुर्ग । असल बात न्यूज़। जिले के कलेक्टरडाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला खनिज न्यास निधि अंत...
जिला खनिज न्यास निधि के कार्यो की समीक्षा
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
जिले के कलेक्टरडाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों से कहा है कि निधि अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं। जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए है, उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय अवधि में पूर्ण कराएं। उन्होने विभागीय अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न करे। उन्होने स्वीकृत सभी कार्यों का अपने स्तर पर वर्तमान स्थिति के आधार पर समीक्षा कर कार्यों को प्राथमिकता देकर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में दिए गए निर्देशो का गंभीरता से पालन करने भी कहा है।