Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सांसदों को वेतन भत्ते तथा पेंशन में से अंशदान देने का सौभाग्य मिलना, महायज्ञ में आहुति देकर पुण्य प्राप्त करने की तरह

सांसद विजय बघेल को लोकसभा में छत्तीसगढ़ से किसी  विधेयक  पर सबसे पहले बोलने का मौका मिला दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है क...

Also Read

सांसद विजय बघेल को लोकसभा में छत्तीसगढ़ से किसी  विधेयक  पर सबसे पहले बोलने का मौका मिला


दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के समय में सांसदों को, अपने वेतन भत्ते तथा पेंशन की राशि में से अंशदान देकर, भयावह कोरोना संक्रामक रोग के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का जो मौका मिला है, वह किसी पवित्र महायज्ञ में आहुति देने के जैसा शुभ कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश की जनता ,जनप्रतिनिधि इस लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए सरकार की मदद करने आगे आ रहे हैं। उन्होंने, अपने  संसदीय क्षेत्र में इस लड़ाई के खिलाफ मिले सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र, के लोग इस कठिन परिस्थिति में, प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देकर सहयोग करने के लिए जिस तरह से आगे आए वह बहुत-बहुत सराहनीय तथा अनुकरणीय है। सांसद श्री बघेल ने, लोकसभा में संसद सदस्य वेतन भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक 2020 के पक्ष में बोलते हुए उक्त बातें कहीं।

रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।

कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने और नियंत्रण की लड़ाई में आर्थिक संसाधनों को मजबूत बनाने देश में एक अध्यादेश लाकर सांसदों के वेतन भत्ते व पेंशन में 30% कटौती शुरू कर दी गई।  लोकसभा में आज इसी विधेयक की स्वीकृति के लिए लोकसभा में  संसद सदस्य वेतन भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक 2020 प्रस्तुत किया गया। इस संशोधन विधेयक के पक्ष में बोलते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा कि सामूहिक सहयोग में बड़ी ताकत होती है। आम नागरिकों और सांसदों के सामूहिक सहयोग से हम सब मिलकर कोविड-19  को पराजित करने में जरुर सफल होंगे। इस दौरान संसद में उन्होंने लॉक डाउन की अवधि के दौरान कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई और प्रधानमंत्री केयर फंड में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लोगों के नामो का भी उल्लेख किया।




सांसद विजय बघेल ने कहा कि 17 वी लोकसभा में कई इतिहास बने हैं। माननीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में लोकसभा ने नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया है। इसी तरह से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर निरंतर आगे बढ़ा है। अभी कोरोनावायरस के रूप में यह संकट आ गया है। बाधा आ गई। चीन की बुरी नजर उठी है। बाढ़ ने भी नई मुश्किलें पैदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हमें प्रत्येक चुनौती को अवसर के रूप में बदलने की कोशिश करना चाहिए। कोरोना की चुनौती में भी हम अवसर तलाश कर आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नेतृत्व में कई लोगों का रोजगार धंधा  छिन गया। कई लोगों के घर में चूल्हा जलने बंद हो गए। ऐसे समय में तमाम जनप्रतिनिधि, सांसद, समाजसेवी संस्थाएं, राज्य सरकार सब मिलकर कमजोर वर्ग की सेवा करने के लिए आगे आए। सांसदों को भी वेतन और पेंशन में कटौती के रूप में महायज्ञ में एक आहुति देने का मौका मिला है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र से वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के सहयोग करने वालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भिलाई इस्पात संयंत्र के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी जमा पूंजी में से लाख 5 लाख रुपए प्रधानमंत्री कैर फंड में दान कर दिया। ऐसी मानवता और परोपकार की भावनाअभी जीवित है। इससे ऊपर और क्या हो सकता है कि एक विधवा प्रभा यादव ने अपने विधवा पेंशन की राशि में से 11 हजार 111 रुपए प्रधानमंत्री कैर फंड में जमा करवाए। नन्हे मुन्ने बच्चे भी इस समय आम लोगों की सेवा करने के लिए आगे आए जिसकी कितनी भी सराहना की जाए कम है। यादव परिवार के इन बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा ₹8हजार600 रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दे दिया। लोगों में जनता की सेवा करने की ऐसी भावना है। ऐसे में कोई भी जंग हम जरूर जीतेंगे।


बॉक्स में

17 वी लोकसभा में विधेयक पर बोलने वाले सदस्यों में  दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विजय बघेल को सबसे पहले बोलने का मौका मिला

सत्रहवीं लोकसभा की कार्रवाई पिछले 14 सितंबर से शुरू हो गई है। इसमें खास बात है कि “संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020” के तौर पर जब लोकसभा के इस सत्र में किसी विधेयक पर चर्चा शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के किसी सांसद में से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल  को इस विधेयक पर  बात रखने का सबसेेे पहले अवसर मिला। उन्होंने अवसर मिलने पर इस विधेयक के पक्ष में अपनी बात को जोरदार तरीके से रखा।

उल्लेखनीय है कोरोना के संकट के बीच आयोजित लोकसभा के इस सत्र में विधेयक पर बोलने के लिए सांसदों की संख्या निर्धारित की गई है।, केंद्रीय भाजपा में संसदीय दल के मुख्य वि विहिप. श्री राकेश सिंह  ने रात में लगभग 9:00 बजे उन्हें अचानक फोन कर जानकारी दी कि लोकसभा में इस विधेयक पर उन्हें बोलना है। तब श्री विजय बघेल ने इस विषय पर बोलने के लिए अपनी तैयारी की ।