- इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चुनी जगह, इसके लिए तैयारियां आरंभ करने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश दुर्ग । असल बात न्यूज़ । क...
- इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चुनी जगह, इसके लिए तैयारियां आरंभ करने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने धमधा ब्लाक में कोविड संक्रमण के रोकथाम को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वे धमधा शहर में और निकट के बोरी स्थित फीवर क्लीनिक में पहुंचे। धमधा में दो बजे तक 35 टेस्ट किये जा चुके थे जिनमें 10 पाजिटिव चिन्हांकित किये गए हैं। इन सभी का एंटीजन टेस्ट हुआ था। यहां स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे से टेस्टिंग का कार्य होता है। टेस्टिंग शाम को पांच बजे तक होती है।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि जिनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन पूरे लक्षण नजर आ रहे हैं उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए। कलेक्टर ने टेस्ट के पश्चात पाजिटिव आने के बाद की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सहमति के बाद होम आइसोलेशन का विकल्प कोविड मानदंडों के अनुरूप होना चाहिए। जरूरत महसूस होने पर तुरंत अस्पताल रिफर किया जाए। कलेक्टर ने नगर में कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता को लेकर व्यापक अभियान भी चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए तैयार करना है कि सर्दी खांसी, बुखार, खराश का पहला लक्षण दिखते ही जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यह जैसे जैसे जड़ जमाने लगता है वैसे ही फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ता जाता है। समय पर दवा शुरू हो जाने से आसानी से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक में सर्दी बुखार के लिए आने वाले सभी मरीजों का अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि पचास वर्ष से अधिक आयु के लोगों में ऐसे लक्षण मिलते ही टेस्ट कराना बेहद जरूरी है इसके लिए कम्युनिटी में जागरूकता बढ़ाई जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाए। कोविड नियंत्रण प्रशासनिक सजगता के साथ व्यापक जनभागीदारी से ही संभव है। नगरीय क्षेत्र में सीएमओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ अपने अमले के माध्यम से जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें एवं ऐसे मरीजों का चिन्हांकन करें। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सर्वे कर रही टीम इस आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखे। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय भी उपस्थित थे। बोरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, सैंपल की संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश- कलेक्टर ने बोरी स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण भी किया। यहां पर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यहां हर दिन दस सैंपल लिये जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह संख्या अपर्याप्त है। इसे बढ़ाइये। कोई भी व्यक्ति जो सर्दी बुखार, खांसी आदि की शिकायत लेकर आता है। उसका अनिवार्यतः एंटीजन टेस्ट कराएं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को भी बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन की अधोसंरचना संबंधी जरूरतों को महीने भर में पूरा कर लेने कहा। साथ ही यह भी कहा कि कायाकल्प अभियान में इस अस्पताल की अच्छी रैंकिंग होनी चाहिए, इसके लिए प्रयत्न करें।
*इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए जगह चिन्हांकित, तमेरपारा में खुलेगा स्कूल*- कलेक्टर ने धमधा में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए जगह भी चिन्हांकित की। यह स्कूल तमेरपारा में खुलेगा। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में सारी तैयारियां कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छे मानदंडों के मुताबिक स्कूल तैयार करें। स्कूल में लाइब्रेरी बेहतरीन होनी चाहिए। इसके साथ ही फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायो आदि के लैब भी अच्छे होने चाहिए। हर मामले में स्कूल की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।