धमतरी, रायपुर। असल बात न्यूज़।

 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी  जय प्रकाश मौर्य द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मदिरा दुकान के आसपास प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास तथा पानी पाउच के विक्रय एवं उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही मदिरा दुकान परिसर में मदिरा का उपभोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके मद्देनजर आबकारी टीम द्वारा सतत् कार्रवाई की जा रही है।
टीम द्वारा पांच सितंबर को ग्राम रांवा में पानी पाउच तथा प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास उपयोग में लाते हुए मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराते पाये जाने पर कुर्रा निवासी गुलशन साहू के विरुद्ध धारा 36 (ग) आब. एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इसी तरह कुरूद में शराबखोरी करते पाये जाने पवन साहू के विरुद्ध धारा 36 (ग) आब. एक्ट एवं बल्ला, अनन्त साहू, दिलीप साहू तथा गुलाब साहू के विरुद्ध धारा 36 (च) आब. एक्ट  के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।