Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिये ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में आई.क्यू.ए.सी. सेल द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों लैब, ला...

Also Read

 श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में आई.क्यू.ए.सी. सेल द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों लैब, लाईब्रेरी आदि सुविधाओं व आॅनलाईन क्लास की जानकारी देने के लिये इंडेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव डायरेक्टर स्टूडेंट वेल्फेयर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. दीपक शर्मा सीओओ स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई ने की। विशेष अतिथि के रुप में डाॅ. मोनिषा शर्मा सीओओ श्री शंकराचार्य काॅलेज आॅफ नर्सिंग, हुडको, भिलाई एवं प्राचार्य डाॅ. श्रीमती हंसा शुक्ला उपस्थित हुई।





आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ. निहारिका देवांगन ने ओरिएण्टशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा महाविद्यालय के माहौल, नियम, सुविधायें, प्लेसमेंट आदि से परिचित कराने के लिये हम ‘फेस टू फेस’ न होकर डिजिटल रुप (आनलाईन) से एक-दूसरे से जुड़े हुये है। कोविड-19 के कारण हमें अपने विकास को रोकना नहीं है अपितु संघर्ष करते हुये आगे बढ़ना है आपको कोर्स, विषयज्ञान के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना है जिससे आपके ज्ञान में वृद्वि व सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो सके।

महाविद्यालय के सीओओ डाॅ. दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये अपने संबोधन में कहा महाविद्यालय द्वारा आॅनलाईन क्लास प्रारंभ हो चुकी है जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होगी आप महाविद्यालय आकर क्लास अटेंड कर सकेंगे। जो भी परेशानी होगी उसे हम आपस में मिलकर जमीनी स्तर पर सुलझा लेंगे।

अपने संबोधन में प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने कहा जब आप महाविद्यालय में प्रवेश लेते है। तो एक जोश व उत्सुकता की भावना होती है साथ ही यह धारणा होती है स्कूल की बंदिशों, यूनीफार्म आदि से महाविद्यालय में छूट मिल जायेगा। परन्तु आपको अभी लक्ष्य निर्धारित करना है ग्रेजुएशन के बाद आप स्वयं को कहाॅं देखना चाहते है। इंडेक्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय के रिसोर्स को कैसे उपयोग करें व विद्यार्थी एक-दूसरे के साथ व शिक्षक के साथ फैमलियर हो सके। जिससे अपने परेशानी को निः संकोच व्यक्त कर सकें।

डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा आप कोविड-19 के नियमों का पालन करें। महाविद्यालय द्वारा आयोजित क्रियात्मक गतिविधियों में भाग ले चाहे वह खेल, डांस, भाषा कोई भी हो यह सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक है। हमें सफलता व विफलता दोनों में संयम रखना है हमें निराशावादी नहीं होना है क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। अपनी कमी को सकारात्मक रुप में ले व उसे अपनी ताकत बनाये उन्होंने बताया अमेरिकी राष्ट्रपति अव्राहम लिंकन पार्षद का चुनाव हार गये थे पर बाद में सम्पूर्ण अमेरिका का नेतृत्व किया दास प्रथा को समाप्त किया व अमेरिका के ‘फादर आॅफ’ नेशन कहलाये। आप दूसरे को देख सीखने का प्रयास करें। महाविद्यालय की सराहना करते हुये कहा महाविद्यालय में अनेक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती है आप उसमें अवश्य भाग लें।

विद्यार्थियों ने कुछ प्रश्न भीी  पूछे जैसे लाइब्रेरीी है? महाविद्यालय में कक्षायें कब से प्रणाम होंगी। प्लैसमेंट कैसा है प्लैसमेंट में सैलरी कितना मिलता है इसका जवाब प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला व डाॅ. नीलम गांधी विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने दिया व बताया लाईब्रेरी के लिये समय सारणी बनेगा जिससे एक साथ विद्यार्थी एकत्र न हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। महाविद्यालय यू.जी.सी. के गाईड लाईन के अनुसार खुलेगा अभी फेस टू फेस क्लास की संभावना नहीं है प्लैसमेंट महाविद्यालय में बहुत अच्छा है सैलरी विद्यार्थियों की योग्यता व कम्पनी पर निर्भर करता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन डाॅ. नीलम गांधी व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. निहारिका देवांगन ने दिया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्रायें व प्राध्यापक-प्राध्यापिकायें शामिल हुये।