निर्दोष ग्रामीणों की हत्या , कायराना हरकत ही बस्तर क्षेत्र से नक्सल संगठन के खात्मे का कारण बनेगा--: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर,। अ...
निर्दोष ग्रामीणों की हत्या , कायराना हरकत ही बस्तर क्षेत्र से नक्सल संगठन के खात्मे का कारण बनेगा--: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर,। असल बात न्यूज़।
राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि माओवादियों द्वारा किसी भी ग्रामीण को जनविरोधी बोलकर निशाना बनाया जा रहा है। ये माओवादियों की ताकत की नही बल्कि कमजोरी की निशानी है।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि आदिवासी अंचल में ग्रामीणों की निर्मम हत्या के बारे में बोलते हुए कहा कि विगत महीनों में बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान संचालित करने के परिणामस्वरूप अनेक माओवादियों की डेरे को ध्वस्त किया गया तथा कई नक्सलियों की शव बरामद भी किया गया
।
नक्सली आंदोलन में भविष्य नही देखते हुये काफी बड़ी तादात में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण भी किया गया है। नक्सलियों के पैर के नीचे जमीन खिसकते हुये देखकर बाहरी माओवादियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या एवं मारपीट करके आतंक दहशत का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनके गलत विचार एवं कायराना हरकत ही बस्तर क्षेत्र से नक्सल संगठन के खात्ममें का कारण बनेगा।
गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में हाल फिलहाल में कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन एवं बाढ़ की परिस्थितियों में भी सड़क, पुल-पुलिया व अन्य मुलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को मुहैया कराया गया है जिससे शासन, प्रशासन और सुरक्षाबल के प्रति ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है।