कवर्धा, असल बात न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल (मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में  जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के कुशल नेतृत्व में न्यू इंडिया फिट इंडिया के अंतर्गत सायकल रैली के तहत युवा मण्डल एवं युवती मण्डल राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के पहल पर प्रतिदिन फिट इंडिया में फिट रखने के लिए दौड़, योग एवं सायकल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बडौ़दा कला के श्री स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के युवाओं ने ग्राम के युवा एवं युवती को फिट रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत, सचिव गिरिश राजपूत, कोषाध्यक्ष टेकराम पटेल, पोषण पटेल, रविशंकर राजपूत, किशन पाली, प्रकाश पटेल, तुकाराम पटेल, सुखदेव पटेल, शिवकुमार, सभी युवा मण्डल के सदस्य, लोहारा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ओंकार सिंह राजपूत एवं ओमप्रकाश मंडावी उपस्थित थे।