Field report. भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़। जिला प्रशासन की स्वभाविक तौर पर अपनी तैयारियां हैं, लेकिन शायद ही कहीं कड़े तेवर दिखाने की जरूरत...
Field report.
भिलाई दुर्ग। असल बात न्यूज़।
जिला प्रशासन की स्वभाविक तौर पर अपनी तैयारियां हैं, लेकिन शायद ही कहीं कड़े तेवर दिखाने की जरूरत पड़ रही हो, वास्तव में lockdown को सफल बनाने के लिए आम लोग स्वस्फूर्त होकर सहयोग कर रहे हैं। लोगों ने जैसे स्वयं, अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। लोग घरों से बिल्कुल बाहर नहीं निकल रहे हैं। किसी भी बहाने से नहीं। लगभग प्रत्येक मुख्य मार्ग, चौक चौराहे सूने वीरान हैं, किसी की भी आवाजाही नहीं है। लोगों ने जरूरी सामानों की खरीददारी भी 2 दिन पहले कर ली है और किसी के पास सामान लेने बाहर जाने का भी कोई झंझट नहीं है। वैसे भी अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
असल में लोग खुद होकर lockdown को सफल बनाने में लगे हुए हैं। इस शहर के लोगों ने देखा है की कोरोनावायरस की चपेट में आकर लोगों की कैसे मौत हो रही है और कोविड-19 का फैलाव कितनी तेजी से हो रहा है। और शासन-प्रशासन लाख कोशिश करके भी आम जनता के सहयोग के बिना इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण में बहुत अधिक कुछ नहीं कर सकता। लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे तभी इस संक्रामक बीमारी के फैलाव की चेन टूट सकेगी। लोगों ने इस वास्तविकता को समझा है। पूरी जागरूकता का परिचय दिया है। जिसके बाद, चारों तरफ सड़के सुनसान हैं। चौक चौराहे वीरान नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन, को लोगों को घरों में ही रहने के लिए भी बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ रही है। यह शहर, एजुकेशनल हब है और यहां के लोग जागरूक तो है ही।
जवाहर मार्केट, पावर हाउस हाउस चौक, नंदनी रोड मार्केट, सुपेला चौक, सुपेला मार्केट, सिविक सेंटर, इंदिरा मार्केट राजेंद्र प्रसाद चौक दुर्ग, जहां आम दिनों में भारी भीड़ रहती है आज सभी जगह आपको दिन भर पूरा सन्नाटा नजर आ जाएगा। लॉकडाउन को देखते हुए 2 दिन पहले बाजारों में त्यौहार की कैसी भीड़ थी। लोगों ने अपने जरूरत के सारी चीजें खरीद ली है। ऐसे में लोगों को घर पर रहने से भी बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ रहा है। सॉरी सरकारी निजी कार्यालय दफ्तर सब बंद है तो नौकरी भी चिंता भी नहीं है।
शासन प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए मुख्य चौक चौराहों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। वहां सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए थे। जी रोड पर एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले वाहन दौड़ते नजर आए। उन्हें इसीलिए में रुकने की मनाई थी। पेट्रोल इत्यादि की जरूरत पड़ने पर वे यहां से इसकी सुविधा ले सकते हैं।