वाहन नीलामी हेतु सूचना दुर्ग । असल बात न्यूज़। कार्यालय कलेक्टर, जिला शहरी विकास अभिकरण का वाहन अनुपयोगी होने के कारण नीलामी किया जाना तय ...
वाहन नीलामी हेतु सूचना
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
कार्यालय कलेक्टर, जिला शहरी विकास अभिकरण का वाहन अनुपयोगी होने के कारण नीलामी किया जाना तय किया गया है। नीलामी हेतु वाहन इंडिका विस्टा है, जिसका पंजीयन क्रमांक सीजी 07 एम- ए -0907 है, पंजीयन वर्ष 2009 है। बिक्री हेतु वाहन का न्यूनतम मूल्य 45000 रुपये निर्धारित किया गया है । निविदा फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 7 सितंबर 2020 से है और जमा करने की तिथि 30 सितंबर 2020 तक है। वाहन बिक्री में भाग लेने हेतु 5000 रुपये धरोहर राशि के रूप में कार्यालय में जमा करने पर ही नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी की उचित शर्तें कार्यालय के सूचना पटल में देख सकते हैं और वाहन का अवलोकन जिला कार्यालय परिसर में किया जा सकता है।