Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महाविद्यालतो में भी अभी ऑनलाइन क्लास ही लगेगी, 1 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास

  देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव अभी कुछ कम हुआ है और ढेर सारे काम- धंधे पटरी पर आते दिख़ने लगे हैं तो उम्मीद की जाने लगी थी कि सब ...

Also Read

  देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव अभी कुछ कम हुआ है और ढेर सारे काम- धंधे पटरी पर आते दिख़ने लगे हैं तो उम्मीद की जाने लगी थी कि सब कुछ सामान्य   रहा तो महाविद्यालय में कक्षाएं लगने लगेगी। इसको लेकर तरह- तरह की अटकलबाजिया भी  शुरू हो गई थी। यह माना जाता है कि कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव एक बार दबने के बाद फिर से उभर सकता है। कई देशों में ऐसा हुआ भी है। इस स्थिति, आशंका को समझते हुए राज्य में महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य के उच्च शिक्षा सचिव ने कॉलेजों में रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने की कोशिश करने  कहा है

उच्च शिक्षा सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की चर्चा


रायपुर, । असल बाद न्यूज़।

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव  धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यो से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। सचिव श्री देवांगन ने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करें। विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने ने कहा कि 22 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य के सभी कॉलेजों में कोई सीट खाली न रहे, शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाएं। श्री देवांगन ने कॉलेजों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश में प्राथमिकता देने को कहा। 

सचिव श्री देवोंगन ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों को कम करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति से सुझाव मिलने पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण कॉलेजों में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से अनिवार्य रूप से क्लास शुरू किए जाएं। श्री देवांगन ने सभी कॉलेजांे में कोरोना से सुरक्षा के सभी उपायों का कढ़ाई से पालन कराने को कहा। उन्होंने राज्य के सभी कॉलेजों में निर्माण कार्य, उपकरण खरीदी, पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति की भी समीक्षा की। 

बैठक में कुलपतियों ने बताया कि सभी परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में मूल्यांकन का कार्य जारी हैै। कॉलेजों में शत प्रतिशत सीटों में प्रवेश हो सके इसके लिए प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।