Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश तथा जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे की भावना के प्रसार हेतु जगतगुरु रुद्र कुमार जी की सतनाम राउटी 11 अक्टूबर को,

  बाबा गुरु घासीदास के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापक कार्यक्रम चल रहा है । ऐसे प्रयासों के चलते समाज में ...

Also Read

 बाबा गुरु घासीदास के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापक कार्यक्रम चल रहा है । ऐसे प्रयासों के चलते समाज में स्वास्थ्य, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। बाबाजी के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु जगत रूद्र कुमार जी सतनाम संदेश यात्रा लेकर 11 अक्टूबर को सतनाम संदेश यात्रा पर निकल रहे हैं। सतनाम संदेश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह भव्य जोशीला स्वागत किया जाएगा।

रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।

सतनाम पंथ भारत वर्ष के गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु रूद्रकुमार जी के प्रवक्ता डॉ एम.के. कौशल जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जगत गुरु रूद्र कुमार जी की सतनाम राऊटी, सतनाम संदेश यात्रा  11 अक्टूबर को रायपुर से  डोंगरगढ़ तक निकलेगी।

 सतनाम सदन रायपुर  से दोपहर 11 बजे सतनाम संदेश यात्रा मोटर सयकल ,कार के काफिला के साथ निकलेगी और इसका समापन  शाम 5 बजे को डोंगरगढ़ में होगा। इस यात्रा में समाज के लोग गुरु जी का पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी  ,मंगल पंथी के साथ जगह जगह स्वागत करेंगे यह यात्रा को सफल बनाने में सतनामी समाज के सभी सामाजिक संगठन का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

 सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करने, जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे का संदेश ,,.समाज के जन,जन को संरक्षण देने,सामाजिक एकता को मजबूत करने,,.समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाने,,.समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करने,,.बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करने,,.गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करने,,.जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करने,,,. समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करने,,नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करने,निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करने,स्वरोजगार  करनें हेतु,लोगों को जागरूक करने,,सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करने,अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, और.महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु,,लोगो को जागरूक करने का संदेश दिया जाएगा।



सतनाम संदेश यात्रा से   समाज में निश्चित रूप से नई जागरूकता आने, लोगों में उत्साह का संचार होने, नयी क्रांति आने तथा  सतनामी समाज में सामाजिक जागरूकता का सूत्रपात होने की प्रबल उम्मीद की जा रही है।


*