बिलासपुर –असल बात न्यूज़। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 0...
बिलासपुर –असल बात न्यूज़।
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 08237 / 08238 कोरबा – अमृतसर – बिलासपुर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आवा 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर, तक चलाई जाएगी।
। यह गाड़ी 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोरबा से 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08238 अमृतसर – बिलासपुर त्रि - साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।
इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 11 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे । इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 18237 / 18238 कोरबा – अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा, हथबंध, कटोल, नारखेर, पंढूरना, ओबाइदुल्ला गंज, साँची, बाड़, बबीना, सोनागीर, लाखलौन, धौरा, बनमोर, बसई एवं करतारपुर रेल्वे स्टेशनो को छोड्कर बाकी सभी स्टेशनो में ठहराव दिया जाएगा ।