बड़े राज्यों में जीएसटी संग्रहण में बढ़ोतरी में प्रदेश दूसरे स्थान पर रायपुर. । असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ में सितम्बर-2019 की तुलना में स...
बड़े राज्यों में जीएसटी संग्रहण में बढ़ोतरी में प्रदेश दूसरे स्थान पर
रायपुर. । असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ में सितम्बर-2019 की तुलना में सितम्बर-2020 में जीएसटी संग्रहण में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। देश के बड़े राज्यों में जीएसटी संग्रहण में वृद्धि के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी सूची के अनुसार प्रदेश में पिछले वर्ष सितम्बर में 1490 करोड़ रूपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सितम्बर में 351 करोड़ रूपए ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के सितम्बर महीने में राज्य में 1841 करोड़ रूपए की जीएसटी संग्रहित हुई है। सितम्बर में जीएसटी में वृद्धि के मामले में बड़े राज्यों में केवल जम्मू-कश्मीर ही छत्तीसगढ़ से आगे है जहां जीएसटी संग्रहण में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।