Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोरोना संकट में आम लोगों की मदद करने में रेल प्रशासन का भी बड़ा योगदान

              कोरोना महामारी के फैलाव के संकट के दौर में आम लोगों की मदद करने में रेलवे प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रेल प्रशासन ...

Also Read

 


            कोरोना महामारी के फैलाव के संकट के दौर में आम लोगों की मदद करने में रेलवे प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रेल प्रशासन के द्वारा इस दौरान दूर फंसे हुए लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई तो वहीं इन ट्रेनों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए । फुडग्रेन और पार्षल गाड़ियां भी चलाई गई।रेल यात्रियों की मदद तथा अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कुल 146 अधिकारी व जवान कोरोना से संक्रमित हो गए जिसमें से तीन शहीद हो गए।


बिलासपुर-रायपुर। असल बात न्यूज़।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द.पू.मध्य रेलवे द्वारा कोरोना महामारी में यात्रियों के सकुशल एवं सुरक्षित यात्रा हेतु अपने दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अभी तक रेलवे सुरक्षा बल के कुल 146 अधिकारी व जवान कोरोना से संक्रमित हुए जिसमे तीन सदस्य -  एन.आर.पोर्ते, प्रधान आरक्षक रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर,  के.डी.प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल शहडोल एवं  पी.एल.विश्वकर्मा, निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर शहीद हो गए । प्रभावितों में से 119 अधिकारी व जवान ठीक होकर कार्य कर रहे है तथा 24 अधिकारी व जवान ईलाजरत है ।

             कोरोना महामारी में अभी तक 353 श्रमिक गाडियों को द.पू.मध्य रेलवे से समय पर व सुरक्षित पास करवाया गया। श्रमिक स्पेशल गाडियों में रेल प्रशासन के द्वारा खाना व पानी के वितरण में पूर्ण सहयोग किया गया। रेलवे ट्रैक व रेल लाईन के किनारे चलने वाले 307 प्रवासी मजदूरों को उनकी बेहतरी के लिए शीघ्र गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया । इसी प्रकार मालगाडी के वैगन में यात्रा कर रहे 25 व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक सही सलामत पहुंचाने के लिए सुपुर्द किया गया। सामाजिक रूप से पिछडे़ 7लॉख 82 हजार 30 लोगों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एनजीओ व अन्य रेलवे विभाग के साथ मिलकर भोजन उपलब्ध करवाया गया। यात्री गाडियों के साथ साथ फूडग्रेन व पार्सल गाडियों के सुरक्षित पास कराने हेतु इन गाडियों में रेलवे सुरक्षा बल अनुरक्षण दल की तैनाती की गयी। इसी दौरान 45 बच्चों को गाडी एवं प्लेटफार्म में लावारिस रूप से घूमते पाकर उनके परिजन/एनजीओ को सुपुर्द किया गया। कोरोना काल में यात्रा के दौरान गाडियों तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों द्वारा भूलवश छूटे 56 यात्री सामानों मोबाईल, बैग ईत्यादि को सही सलामत यात्रियों को सुपुर्द किया गया। कोरोना महामारी में यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सके इसके लिए टिकट दलालों पर विशेषकर ई-टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया जिसके दौरान 49 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया ।

                                                               ---------------