रायपुर, । असल बात न्यूज़। कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को अपने गृह जिले में ...
रायपुर, । असल बात न्यूज़।
कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को अपने गृह जिले में ही इंटर्नशिप करने की सुविधा प्रदान की गई।
इसी व्यवस्था के तहत वेटनरी पाॅलीटेकनिक जगदलपुर, राजनांदगांव, महासमंुद मंे पशुपालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 18 छात्र-छात्राओं ने ‘‘अनिवार्य रोटरी फील्ड प्रशिक्षण’’ ;क्।भ्.ग्टप्प्द्ध अंतर्गत 52 दिनों का इंटर्नशिप (प्रायोगिक ज्ञान) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, कांकेर में पूर्ण किया। 02 जुलाई, 2020 से 05 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित इंटर्नशिप के दौरान उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र के डेयरी इकाई, कुक्कुट एवं बकरी इकाईयों में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रायोगिक प्रशिक्षण डाॅ. बीरबल साहू, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, कांकेर एवं डाॅ. डी. सूर्यम दोरा, पशुपालन विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में दिया गया।
(