जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा किसानों को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाओं का लगातार विस्तार ...
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा किसानों को बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार बैंक की शाखाओं के नए भवन भी बनाए जा रहे हैं अभी जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम बोरी में शाखा के नए भवन का निर्माण किया गया। बैंक की इस शाखा से क्षेत्र के 6 हजार 175 कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। बैंक की सभी शाखाओ में किसानों के हित की समस्त शासकीय योजनाए संचालित की जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, अमानत ऋण वितरण इत्यादि योजनाओं से किसानों को फायदा पहुंच रहा है
दुर्ग । असल बात न्यूज़।
धमधा में जिला सहकारी बैंक की शाखा का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर कार्यकम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि धमधा के विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध है। आपकी ओर से जो सुझाव हैं उन्हें रखें हम तत्परता से कार्रवाई करेंगे। चाहे धमधा में अच्छा अस्पताल का विषय हो या इंग्लिश मीडियम स्कूल का, सबसे अच्छी सुविधाएँ देने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। धमधा क्षेत्र में सोसाइटी स्वीकृत किये जा रहे हैं। इससे निकट के ग्रामीणों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सिंचाई का दायरा बढ़ाने बड़े स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजपुर में प्लग टाइप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई का आरंभ हो रहा है। खेती किसानी के साथ उद्यानिकी का रकबा बढ़ाने सरकार संकल्पित हैं। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को आगे बढ़ाने बड़ी पहल की गई है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त करने और जैविक खेती के लिए बड़ी पहल की गई है। किसानों को बढ़ावा देने वाली योजना के माध्यम से उनकी आर्थिक बेहतरी की दिशा में बड़ा काम किया जा रहा है। इस मौके पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास सहित जनपद पंचायत धमधा की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, नगर पंचायत धमधा की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता राजीव गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शमशेर कुरेशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, सेवा सहकारी समिति धमधा के अध्यक्ष अनिल कुमार साहू, सेवा सहकारी समिति ठेंगाभाट के अध्यक्ष अघनू राम साहू, सेवा सहकारी समिति देवरी के अध्यक्ष बिसाहू राम बारले इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन तथा किसान उपस्थित थे।