Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


त्योहारी सीजन में ट्रेन की सुविधा में विस्तार

  यह त्यौहार का सीजन है। त्योहारी सीजन में लोगों का आवागमन स्वभाविक तौर पर बढ़ जाता है। जो लोग  बाहर दूर  हैं वे अपने घर लौटना चाहते हैं। रे...

Also Read

 यह त्यौहार का सीजन है। त्योहारी सीजन में लोगों का आवागमन स्वभाविक तौर पर बढ़ जाता है। जो लोग  बाहर दूर  हैं वे अपने घर लौटना चाहते हैं। रेलवे प्रशासन के द्वारा भी इसे देखते हुए ट्रेन की सुविधा धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।पूर्व की तरह सामान्य ट्रेनें चलाना शुरु नहीं किया गया है वरन, इसकी जगह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग, हावड़ा मुंबई और हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के शुरू हो जाने से रायपुर दुर्ग राजनांदगांव बिलासपुर रायगढ़ इत्यादि इलाकों से यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से चलने वाली 08241/ 08242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन अक्टूबर माह के अंत तक

दुर्ग अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन अक्टूबर महीने के मध्य तक चलती रहेगी।यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से चलने वाली 08241/ 08242 दुर्ग -अंबिकापुर- दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन अक्टूबर माह के अंत तक कर दिया गया है । गाड़ी संख्या 08241 दुर्ग -अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 08242 अंबिकापुर -दुर्ग स्पेशल ट्रेन 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 

          रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा  01 जून से चल रही 02810/02809 हावडा-मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में तीन दिन की जगह अब सप्ताह में प्रतिदिन चलेगी । 

        02810 हावडा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 अक्टूबर, 2020 से प्रतिदिन हावडा से चलेगी। इसी प्रकार 02809 मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 अक्टूबर, 2020 से प्रतिदिन मुम्बई से चलेगी । 

            02834 हावडा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 अक्टूबर, 2020 से सप्ताह में प्रतिदिन हावडा से चलेगी एवं इसी प्रकार 02833 अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 अक्टूबर से सप्ताह में प्रतिदिन अहमदाबाद से चलेगी । इन दोनों गाड़ियो का टाटानगर एवं   चक्रधरपुर रेल्वे स्टेशनो में  ठहराव दिया जा रहा है । 

                 


                                

                दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल से होकर जानी वाली 02974 खुर्दा रोड- गाँधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में दिनांक 03 अक्टूबर, 2020 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । इस गाड़ी की समय सारणी मध्य रेलवे के बड्नेरा, अकोला एवं भुसावल रेल्वे स्टेशनो मे की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।  नयी समय सारणी के अनुसार बड्नेरा स्टेशन में सुबह 10.30 बजे पहुचकर 10.33 बजे रवाना, अकोला 11.40 बजे पहुचकर 11.45 बजे रवाना एवं  भुसावल रेल्वे 14.00 बजे  पहुचकर 14.05 बजे रवाना होगी ।