Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राजधानी रायपुर से धर्म नगरी डोंगरगढ़ तक गुंजा एक ही संदेश,मनखे मनखे एक समान,एक ही नाम एक ही नाम ,जय सतनाम, जय सतनाम

  बाबा गुरु घासीदास के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापक कार्यक्रम चल रहा है । ऐसे प्रयासों के चलते समाज में ...

Also Read

 

बाबा गुरु घासीदास के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापक कार्यक्रम चल रहा है । ऐसे प्रयासों के चलते समाज में स्वास्थ्य, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। बाबाजी के संदेशों के प्रचार प्रसार हेतु राजधानी रायपुर से विशाल सतनाम संदेश यात्रा  निकली जिसकी अगुवाई गुरु घासीदास बाबा के वंशज गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने की।  समाज के लोगों तथा कार्यकर्ताओं ने सतनाम संदेश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह भव्य जोशीला स्वागत किया ।

रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।

सतनाम पंथ भारत वर्ष के गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु रूद्रकुमार जी के प्रवक्ता डॉ एम.के. कौशल  ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है किलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री जगत गुरु रूद्र कुमार  की सतनाम राऊटी, सतनाम संदेश यात्रा  राजधानी रायपुर से धर्मनगरी  डोंगरगढ़ तक निकली।इस यात्रा का लक्ष्य जन जन तक गुरु घासीदास बाबा के संदेश, जीवन परिचय, सतनाम धर्म के उपदेश को पहुंचाना है । 

  सतनाम संदेश यात्रा मोटर सयकल ,कार के काफिला के साथ निकली और   शाम  को डोंगरगढ़ में पहुंचकर इसका समापन हुआ।  इस यात्रा में समाज के लोग गुरु जी का पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी  ,मंगल पंथी के साथ जगह जगह स्वागत करते चल रहे थे।   विभिन्न स्थानों पर् सतनाम संदेश यात्रा का स्वागत किया गया। सतनामी समाज एवं सर्वधर्म समाज व  समस्त पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत एवं सम्मान किया गया। काफिले का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम जय स्तंभ चौक, तत्यापारा चौक, रायपुरा चौक, टाटीबंध चौक, कुम्हारी चौक भिलाई 3 चौक, खुर्सीपार, पावर हाउस, नेहरू नगर चौक, Phe दफ्तर दुर्ग के पास, पटेल चौक, पुलगांव चौक, सोमनी, टेडेसरा, ठाकुर टोला, राजनांदगांव में भव्य रूप से किया गया। जन जागरण के उद्देश्य शुरू की गई इस यात्रा को सफल बनाने में सतनामी समाज के सभी सामाजिक संगठन का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

यात्रा के आगे आगे पंथी नृत्य तथा बाबा के संदेश पूरे चारों ओर गुंजायमान हो रहा था। हर कोई राह में चलने वाला राहगीर इस यात्रा को देखकर सुखद अनुभव कर रहा है तथा पंथी नृत्य की धुन में थिरकने के लिए तैयार है । कैबिनेट मंत्री ने समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बाबा के संदेश को लेकर सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है ।उन्होंने कहा कि सतनामी समाज की एकता, पहचान तथा परम पूज्य बाबा घासीदास का संदेश न्याय के मार्ग में चलना ही था, उसी को सभी आत्मसात करें तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चले। गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस संदेश में हिस्सा लिया है । जगतगुरु रूद्र कुमार जी ने सभी से की है कि बाबा के बताए हुए मार्ग सत्य और अहिंसा के राह पर चलने का संकल्प करें।













 सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम से समस्त  समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करने, जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे का संदेश ,,.समाज के जन,जन को संरक्षण देने,सामाजिक एकता को मजबूत करने,,.समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाने,,.समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करने,,.बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करने,,.गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करने,,.जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करने,,,. समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करने,,नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करने,निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करने,स्वरोजगार  करनें हेतु,लोगों को जागरूक करने,,सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करने,अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, और.महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु,,लोगो को जागरूक करने के संदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।



सतनाम संदेश यात्रा से   समाज में निश्चित रूप से नई जागरूकता आने, लोगों में उत्साह का संचार होने, नयी क्रांति आने तथा  सतनामी समाज में सामाजिक जागरूकता का सूत्रपात होने की प्रबल उम्मीद की जा रही है।