दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने जिले के ग्राम मातरोडीह में कर्ज तथा फसल अच्छी नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या कर लेने वाले य...
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने जिले के ग्राम मातरोडीह में कर्ज तथा फसल अच्छी नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या कर लेने वाले युवा कृषक दुर्गेश निषाद के पीड़ित परिजनों से पिता डिल्लन निषाद, भाई सोहन निषाद से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता, किसान, मजदूर, युवा इस दुख- पीड़ा की घड़ी में आपके साथ हैं और हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझने वाले किसानों को प्रदेश सरकार राहत सहायता लापरवाही कारण नहीं दे पा रही है। इससे व्यथित और त्रस्त होकर किसानो को आत्महत्या जैसा कदम उठाने मजबूर होना पड़ रहा है।
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
सांसद विजय बघेल ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि प्रदेश में किसानों को समस्याओं से त्रस्त होकरआत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जब किसान लोन लेकर काम करता है और फसल नहीं होती तब उसे कई तरह के कष्ट सहने पड़ते हैं। आर्थिक संकट के कारण उसके पूरे परिवार के समक्ष दिक्कत पैदा हो जाती है। ऐसे समय में सरकार से उम्मीद की जाती है कि उनकी मदद के लिए कुछ कदम उठाया जाएगा।लेकिन शासन प्रशासन तंत्र में ऐसी अव्यवस्था, लालफीताशाही और आदूरदर्शिता है कि कमजोर वर्ग के लोग लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं।
सांसद श्री बघेल ने दुर्गेश के आत्महत्या कर लेने के मामले के बारे में पीड़ित परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने शोकाकुल कृषक के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मृतक किसान के पिता ने इस दौरान बताया कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने पर उनका पुत्र दुर्गेश काफी दुखी और परेशान था। मृतक के पास स्वयं का भी खेत है तथा वह रेघा पर खेत लेकर भी कृषि कार्य करता था।