Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पूरा किसान, मजदूर और युवा वर्ग आपके साथ , हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे-सांसद विजय बघेल

 दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने जिले के ग्राम मातरोडीह में  कर्ज तथा फसल अच्छी नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या कर लेने वाले य...

Also Read

 दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने जिले के ग्राम मातरोडीह में  कर्ज तथा फसल अच्छी नहीं होने से परेशान होकर आत्महत्या कर लेने वाले युवा कृषक दुर्गेश निषाद के पीड़ित परिजनों से पिता डिल्लन निषाद, भाई सोहन निषाद से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता, किसान, मजदूर, युवा इस दुख- पीड़ा की घड़ी में आपके साथ हैं और हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझने वाले किसानों को प्रदेश सरकार राहत सहायता लापरवाही कारण नहीं दे पा रही है। इससे व्यथित और त्रस्त होकर किसानो को आत्महत्या जैसा कदम उठाने मजबूर होना पड़ रहा है।


दुर्ग। असल बात न्यूज़।

सांसद विजय बघेल ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि प्रदेश में किसानों को समस्याओं से त्रस्त  होकरआत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जब किसान लोन लेकर काम करता है और फसल नहीं होती तब उसे कई तरह के कष्ट सहने पड़ते हैं। आर्थिक संकट के कारण उसके पूरे परिवार के समक्ष दिक्कत पैदा हो जाती है। ऐसे समय में सरकार से उम्मीद की जाती है कि उनकी मदद के लिए कुछ कदम उठाया जाएगा।लेकिन शासन प्रशासन तंत्र में ऐसी अव्यवस्था, लालफीताशाही और आदूरदर्शिता है कि कमजोर वर्ग के लोग  लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। 

 सांसद श्री बघेल ने दुर्गेश के आत्महत्या कर लेने के मामले के बारे में पीड़ित परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने  शोकाकुल कृषक के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।  मृतक किसान के पिता ने इस दौरान बताया कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने पर उनका पुत्र दुर्गेश काफी दुखी और परेशान था। मृतक के पास स्वयं का भी खेत है तथा वह रेघा  पर खेत  लेकर भी कृषि कार्य करता था।

         




इस दौरान सांसद श्री विजय बघेल के साथ सर्व श्री ललित चंद्राकर डॉ अनिल साहू, रामकृष्ण साहू, फत्ते राम वर्मा, दुर्गा प्रसाद साहू, घूरुवाराम चंद्राकर, संतोष साहू, खोमेश यदु, राज कपूर साहू, सोनू राजपूत, नवाब खान, राजू लाल साहू, शुभम वर्मा, प्रवीण यादव, जसलोक साहू, रुपेश पारख, शत्रुघ्न साहू, भी थे।