शोषकों, मुनाफाखोरो के पेट में हो रहा है दर्द दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्...
शोषकों, मुनाफाखोरो के पेट में हो रहा है दर्द
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में, कृषि सुधार संबंधित जो निर्णय लिए हैं उससे किसानों की समस्याओं का अब वास्तव में हल निकल रहा है और किसानों को शोषकों तथा मुनाफाखोरी से मुक्ति मिलने जा रही है। कमजोर वर्ग के लोगों और किसानों के साथ पिछली सरकारों ने अभी तक छलावा किया है जिससे किसानों को अपनी उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने का निर्णय लिया है और वह अब इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसे कृषि सुधार विधेयक से मुनाफाखोर और शोषक वर्ग के लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है और वही लोग इसके विरोध में झंडा लेकर खड़े हो रहे हैं तथा राजनिति करते दिख रहे है।
सांसद विजय बघेल ने यहां अपने निवास पर नए कृषि सुधार विधेयकों के बारे में वास्तविक जानकारी देने के लिए किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बुलाई गई बैठक में बोलते हुए उक्त आशय की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद से किसानों के हितों की चिंता कभी नहीं की गई। आज भी किसानों को अपनी लागत का मूल्य बड़ी मुश्किल से मिलता है।किसान तथा उसका परिवार हमेशा आर्थिक संकट से जूझता रहा है। इनकी चिंता कभी किसी राजनीतिक दल नहीं की। किसानों के शोषण और मुनाफाखोरी का गांव-गांव में दुष्चक्र चल रहा है। नए कृषि सुधार विधेयक लाने से इससे मुक्ति का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि पिछले जून महीने में महामहिम राष्ट्रपति जी की मंजूरी से इन विषयों पर अध्यादेश लाया गया और लोकसभा तथा राज्यसभा में चर्चा कर इसे पारित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी ने इन विधेयकों में लाए गए एक-एक शब्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया है तथा विषय के विशेषज्ञों की राय भी ली है जिसके बाद यह विधेयक लाया गया। इनमें से सुधार किए गए हैं जिससे किसानों की आर्थिक प्रगति का रास्ता खुलेगा।
कार्यकर्ताओं को इस विषय में वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमें आम जनता, किसानों को इन वास्तविकता से अवगत कराना है। राजनीतिक विरोधी लोग इसके बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। कांग्रेश की आदत है कि वह एक झूठ को सौ बार बोलती है और उसे सही बताने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि नए कृषि सुधार विधेयक पारित हो जाने के बाद अब किसान अपनी फसलों को पूरे प्रदेषों में कहीं भी बेच सकता है। दूसरे कई राज्य के लोगों को धान धान बेचने पर समर्थन मूल्य के जितना भी पैसा नहीं मिल पाता अब वह अपनी फसल कहीं भी महंगे दर पर बेच सकेंगे।पहले किसानों को सोसाइटी में भी अपना धान बेचने पर 2ः मंडी टैक्स लगता था अब वह टैक्स नहीं लगेगा। किसानों को इससे 2ः नगदी का फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी फसल उगाने से पहले व्यापारियों से अनुबंध कर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की अब बताना चाहिए किस से किसानों का भला होगा कि नुकसान। हमारे गांव गांव में खेत को रेग हा पर देकर ऐसे अनुबंध पहले भी किए जाते हैं लेकिन बहुत बार फसल अच्छी नहीं होने की बात कहकर किसानों को कुछ भी नहीं दिया जाता। बड़े व्यापारी ऐसे शोषण करने के लिए कई तरह से उचित प्रयास करते हैं। किसानों को इन सब से अब मुक्ति मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ एक और विधेयक लाया गया है जिससे किसान और व्यापारी अपनी फसल का भंडारण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन सब से अब किसानों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश जब कोरोनावायरस के संक्रमण की बीमारी से जूझ रहा है किसानों की भलाई के लिए इस तरह का विधेयक लाया। देश में कृषि क्षेत्र किसानों के साथ सभी वर्ग के कल्याण के लिए इतने सारे सारे कार्य किए जा रहे हैं जिससे विरोधी राजनीतिक दलों के लोगों के सिर्फ पेट में दर्द हो रहा है और वे सब कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अभी केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये छŸाीसगढ़ को 9 हजार करोड़ दिया है। यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि केन्द्र सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी को बंद करने जा रही है। अब छŸाीसगढ़ को पैसा मिल गया है लेकिन किसानों की धान खरीदी षुरू नही की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी के समय में खेतांे से फसल कटाई होती थी और मंडियों में उसकों बेचनें की सुविधा मिल जाती थी । अब यह सरकार धान खरीदी षुरू नही कर रही है । किसानों को धान काट कर अपने घरों में रखना पड रहा है। उसकी निगरानी करने पैसा खर्च करना पड रहा है। उसमें सूखत भी होगी। खेत से घर और उसके फिर से मंडी ले जाने में किसानों को दोगुना खर्च उठाना पडे़गा।
उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण करने वाले उन्हें लूटने वाले तबके के लोग नए कृषि सुधार विधेयक से तबाह हो जा रहे हैं तो उन्हें किसानों के हित की चिंता हो रही है। असल में यह सब लोग किसानों नहीं अपने हित की चिंता कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह चंदेल लतीत चंद्राकार शशि बघेल पोषन वर्मा नीलू बघेल पाटन मध्यमण्डल अध्य्क्ष खेमलाल साहू उत्तरमण्डल अध्य्क्ष लोकमनी चंद्राकार दक्षिणमण्डल अध्य्क्ष लालेश्वर साहू सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक रितेश शर्मा अरुण सिंग मनमोहन शर्मा जिला सहकारी संघ दुर्ग अध्य्क्ष प्रकाश चंद्राकार राजेश चंद्राकार मनोज शर्मा राजा ठाकुर श्रीमती पुष्पा साहू जतीन वर्मा गोपाल वर्मा मयंक शर्मा मंगल राजपूत विकाश पुरोहित कृष्णा निर्मलकर इंद्रभान पाटिल अमर भोई पंकज साई अमन सिंग अमित पाल प्रेमलाल नायक राहुल सिंग यशवंत साहू दानेश्वर वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे