रायपुर। असल बात न्यूज़। व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा राज्य में विभिन्न विभागों के लिए उप अभियंता सिविल के पद पर आयोजित की गई परीक्षा...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा राज्य में विभिन्न विभागों के लिए उप अभियंता सिविल के पद पर आयोजित की गई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को विभाग आवंटित कर दिया गया है। इस भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा के परिणाम तथा अंतिम उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
मंडल के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ने विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसके आधार पर ही प्राथमिकता पूर्वक उन्हें विभाग आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने नई भर्ती नहीं किया जाना है का प्रस्ताव पारित किया है जिसके चलते वहां किसी की पदयात्रा नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड में उप अभियंता सिविल के 7 पदों पर की सीधी भर्ती की गई है जिन्हें विभाग आवंटित कर दिया गया है। इस विभाग में संविदा के 4 पद पर बाद में विभाग आवंटित किया जाएगा।