सांसद विजय बघेल की किसान चौपाल पहुंची, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भगवान बलराम के हल के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत...
सांसद विजय बघेल की किसान चौपाल पहुंची, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में
भगवान बलराम के हल के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की किसान चौपाल यात्रा गांव- गांव पहुंच रही है। आज यह चौपाल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में पहुंची। इस दौरान किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संशोधित करते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि आजादी के बाद से देश में कमजोर वर्ग के लोगों का हमेशा शोषण करने वाले लोग आज किसानों के हित की बात कर रहे हैं। पूंजीपतियों और शोषक वर्ग का हमेशा साथ देने वाले इन लोगों ने किसानों के हित की कभी चिंता नहीं की । उन्होंने कहा कि कृषि सुधार के तीनों विधेयक, किसानों को फायदा पहुंचाने वाले हैं। इसका वही विरोध कर रहे हैं जिन लोगों ने किसानों के हित की कभी सुध नहीं ली है।
किसान चौपाल के तहत सांसद विजय बघेल जिस भी गांव में पहुंचे वहां उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं किसानों के द्वारा उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि हम सबको मालूम है कि आज किसानों की हालत ऐसी है की उसे अपनी फसल का लागत जितना, मूल्य भी बड़ी मुश्किल से मिल पाता है। किसानों की इतनी अधिक दुर्दशा इसलिए है क्योंकि आजादी के बाद से देश में 50 से अधिक साल तक सत्ता में रहने वाली पार्टी ने कभी किसानों के दुख दर्द, पीड़ा की चिंता नहीं की। विडंबना है कि आज ऐसे ही लोग किसानों के हित की बात करते हुए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। भ्रम फैलाया जा रहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस साल अभी, तमाम फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए राज्यों को पैसा दे दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य को भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए 9000 करोड़ रुपए दिया गया है। वास्तविकता तो यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य, धान खरीदी करने में काफी पीछे हो गया है। केंद्र के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पैसा मंजूर कर दिए जाने के बावजूद छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी हेतु अभी कोई योजना नहीं बनाई गई है। यह सच्चाई है। इससे किसान चिंतित है। नए कृषि सुधार कानून के आ जाने के बाद किसान अधिक से अधिक मात्रा में अपनी फसलों का भंडारण कर सकेंगे। किसान अपनी फसल का भंडारण कर सकेंगे तो उन्हीं पूंजीपतियों और साहूकारों का समर्थन करने वाले लोगों को पीड़ा हो रही है। उन्हें लग रहा है कि किसानों को फायदा होगा तो उनका धंधा चौपट होने जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, ललित चंद्राकर, रविशंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रेम नायक, सरपंच संतोष निषाद, बलदेव निषाद सागर चौबे, दिलीप वर्मा, गुलाब साहू, श्रीमती गिरिजा तिवारी, गोविंद यादव, स्वरूप साहू, सचिन राजपूत, विकास मढ़रिया के साथ बड़ी संख्या में किसान और पार्टी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।