नई दिल्ली। असल बात न्यूज़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि तत्कालीन अविभाजि...
नई दिल्ली। असल बात न्यूज़।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनके स्वास्थ्य की देखभाल में लगे वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने रूटीन बुलेटिन में बताया है कि श्री वोरा का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। वह हल्का भोजन ले रहे हैं तथा बातचीत भी कर रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के कांग्रेस के ढेर सारे वरिष्ठ नेताओं ने श्री वोरा के स्वास्थ्य, कुशल क्षेम की जानकारी ली है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री वोरा वैसे भी पहले से ही हल्का भोजन लेते रहे हैं। अस्पताल में भी उन्होंने हल्का भोजन लेना शुरू कर दिया है। उनके इलाज में लगे चिकित्सकों ने बताया है कि उन्हें सुबह नाश्ता और दोपहर में हल्का भोजन दिया गया जिसे उन्होंने कर लिया है। उनमें कोरोनावायरस के भी लक्षण मिले हैं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में सतत निगरानी में रखा गया है। यह अच्छी बात है कि वह बातचीत भी कर रहे हैं। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और धनेंद्र साहू इत्यादि नेताओं ने श्री बोरा के सुपुत्र दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा से फोन पर बातचीत कर श्री मोतीलाल बोरा के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति की जानकारी ली है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री मोतीलाल वोरा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी बोरा भी एम्स में उपचार हेतु भर्ती हैं। उन्हें श्री वोरा के अस्पताल में भर्ती होने के 2 दिन बाद 5 अक्टूबर को कोरोना का प्राथमिक लक्षण नजर आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें भी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है।