दंतेवाड़ा, । असल बात न्यूज़।

 दंतेवाड़ाजिले में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान ’’दंतेश्वरी माई मितान’’ हितग्राहियों के घर पहुंच कर बैंक संगवारी तुमचो दुआर योजना के माध्यम से नगद भुगतान कर रहे हैं। इस दिशा में जिले के युवा कलेक्टर  दीपक सोनी की पहल से जिले के चितालंका और नकुलनार से इसकी शुरुआत हुई और अब पूरे जिले में इसे कारगर ढंग से सुनिश्चित किया जा रहा है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री सोनी ने पद ग्रहण करते ही जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। उनका मुख्य लक्ष्य यहां के निवासियों की आर्थिक सामाजिक स्तर में सुधार कर उन्हें सक्षम बनाना है।


  उनकी सकारात्मक पहल


के फल स्वरुप सामाजिक सहायता कार्यक्रम की पेंशन हितग्राहियों को पेंशन के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे नहीं लगाने पड़ेंगे ना हीं मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी के लिए भटकना पड़ेगा। जिले के समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के 18  हजार 995 पेंशन धारियों तथा एनआरएलएम के हितग्राहियों के लिए घर पहुंच बैंक सेवा शुरू की गई है। इस पहल से सबसे अधिक राहत बुजुर्गमहिलाओं के अलावा दिव्यांगों को मिला हैं। वीएलईबैंक सीएसपीसीएससीबैंक सखी एवं लोक सेवा केन्द्र के जरिए यह सेवा शुरू की गई है। फिलहाल 70 लोगों को इसे जोड़ा गया हैजो घर-घर जाकर पेंशन पहुंचा रहे हैं। जिसने अब बैंक जाने और बैंक में कतार लगा के पैसा निकालने की दिक्कत दूर हो गयी। यह बुजुर्गों के लिए सरकार की सराहनीय पहल है। जिले में 01 जून 2020 से दंतेश्वरी माई मितानों द्वारा बैंक संगवारी तुमचो दुआर के माध्यम से घर पहुंच नगद राशि भुगतान की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। वर्तमान में जिले में 70 बी सी सखीव्हीएल. ईबैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट्स के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनमनरेगाकिसान सम्मान निधिप्रधानमंत्री आवास योजनागोधन न्याय योजना और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को नगद भुगतान की सुविधा दी गई। अब तक (29 सितम्बर) कुल 24788120/-(अक्षरी- दो करोड़ सैतालिस लाख अट्ठासी हजार एक सौ बीस) का भुगतान किया जा चुका है।

       राज्य के मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल ने भी अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान उनके कार्य को देखा और सराहना की थी। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने पद ग्रहण करते ही जिले में गरीबी उन्मूलन के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है उनका मुख्य लक्ष्य यहां के निवासियों के आर्थिक सामाजिक स्तर में सुधार कर उन्हें सक्षम बनाना है।