राजनांदगांव जिले के कई इलाकों में प्राकृतिक विपदा की वजह से पिछले साल रबी के सीजन की किसानों की फसल बर्बाद हो गई । वहां, खैरागढ़ विधानसभा...
राजनांदगांव जिले के कई इलाकों में प्राकृतिक विपदा की वजह से पिछले साल रबी के सीजन की किसानों की फसल बर्बाद हो गई । वहां, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। किसानों ने फसल बीमा तो कराया था लेकिन काफी चक्कर काटने के बाद उन्हें इसका पैसा नहीं मिला रहा था। इस हालत को देखते हुए पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने इस मामले को संज्ञान में लिया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखने के साथ दूसरे वरिष्ठ नेताओं तक किसानों की पीड़ा पहुंचाई। अब पीड़ित किसानों को नुकसान नहीं मिलना शुरू हो गया है।
राजनांदगांव, खैरागढ़।। असल बात न्यूज़।
को बीमा व नुकसानी का पैसा दिलाने पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल का प्रयास रंग लाया
बीमा क्षतिपूर्ति के दूसरी क़िस्त की राशि जारी हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानो ने कोमल जंघेल को उनके निवास जाकर धन्यवाद दिया।। खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने रबी की फसल फसल के बर्बाद होने के पश्चात खैरागढ़ छुईखदान तहसीलों के किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि व छतिपूर्ती की राशि दिलाने लगातार प्रयास किया जिसका परिणाम किसानों के पक्ष में हुआ है । उन्होंने इस विषय पर लेकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मा, भूपेश बघेल जी ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ,सांसद मा संतोष पांडे जी, कृषि मंत्री मा रविन्द्र चौबे जी, विपक्ष के नेता मा धरम कौशिक जी को पत्र लिखा और दूरभाष से लगातार बात भी करते रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे ने सीधे मुख्यमंत्री और कृषि विभाग को इस बारे में शीघ्र ही आवश्यक निर्देश देने के लिए बातचीत की।
बीमा व क्षतिपूर्ति के दूसरी किस्त की राशि भी जारी
फसल के बीमा व क्षतिपूर्ति की राशि का इसके पहले एक क़िस्त जारी हुवा था जिसका लाभ लगभग 50 प्रतिशत किसानों को नही मिल पाने की जानकारी मिली है। इससे पीड़ित किसानो ने बीमा राशि दिलाने के लिये कोमल जंघेल से मुलाकात की तथा उन्हें अपनी पीड़ा बताइ। इसके बाद श्री जंघेल ने किसानों को दूसरी क़िस्त की राशि दिलाने के लिए प्रयास शुरू किया जो कि किसानों को अब मिलना शुरू हो गया है। इसी तरह क्षतिपूर्ति की राशि भी पिछले बार छुईखदान और खैरागढ़ के लगभग 70 प्रतिसत किसानो को नही मिल सकी थी। जिसमे अब जाकर खैरागढ़ तहसील के किसानों के लिए लगभग 20 करोड़ और छुईखदान तहसील को 15 करोड़ की राशि क्षतिपूर्ति के लिए स्वीकृत हुआ है जो तहसीलदार के माध्यम से किसानों के खातों में शीघ्र ही पहुंच जाने की संभावना है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ, रमन सिंह जी व रविन्द्र चौबे जी कृषि मंत्री से लगातार बातचीत करने के बाद या परिणाम सामने आ सका है।
जानकारी के अनुसार इसी तरह धान की फसल नष्ट होने के पश्चत सिर्फ सिंचित किसानों की फसल बीमा मिला था असिंचित किसनो को नही मिला था उस सम्बंध में बीमा कम्पनी से चर्चा कर शीघ्र ही देने की माग किया था वह भी मिलना शुरू हो गया है।खैरागढ़ विधानसभा छेत्र के किसानों ने कोमल जंघेल को धन्यवाद दिया है और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है
।