भिलाई। असल बात न्यूज़। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर फिल्म विभाग के अंतर्गत टाउन लीटर कंप्यूटर विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-202...
- भिलाई। असल बात न्यूज़।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर फिल्म विभाग के अंतर्गत टाउन लीटर कंप्यूटर विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2020-2021 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय इनटेनेंस कार्य संपादन किए जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजन के अनुसार पूर्ण किए जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में विभिन्न तारीखों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित बनींगी। दिनांक अनुसार आंतरिक होने वाले क्षेत्र हैं :-
29 अक्टूबर , 2020 को कैंप क्षेत्र और क्षेत्र- 1; 30 अक्टूबर को जेएलएन अस्पताल (एक सेक्शन) ; 31 अक्टूबर को सेक्टर- 4, सेक्टर- 05 और इंदिरा प्लेस ; 02 नवंबर को सेक्टर- 1, सेक्टर- 2 ( आधा भाग) ; 03 नवम्बर को सेक्टर- 2 ( आधा भाग) , सेक्टर- 6 ( एक तीसरा भाग) ; 04 नवंबर को सेक्टर- 4 ।
उपरोक्त निर्दिष्टित क्षेत्रांे में प्रात: 9.30 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम के विभाग के टाउन साहित्य विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।